जयपुर में गणेश मंदिर में की पूजा, कहा- जनता की पुकार है कि मैं भी राजनीति में कोई जिम्मेदारी लूं
जयपुर। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किया। मंदिर के महंत ने उन्हें विधिवत तरीके से पूजा कराई। वाड्रा ने मंदिर के बारे में भी महंत से जानकारी ली। इसके बाद एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने संकेत दिए कि वे जल्द ही राजनीति में आने को उत्सुक हैं। इसके लिए वे नियमित रूप से मुद्दे उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
वाड्रा ने कहा कि वह मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा जाते रहते हैं। मुझे यहां के गणेश मंदिर का पता चला तो यहां भी दर्शन करने चला गया। उन्होंने कहा- मैं 25 साल से गांधी परिवार से जुड़ा हूं। काफी जनता की पुकार है कि मैं भी राजनीति में आकर कोई जिम्मेदारी लूं। किसी क्षेत्र का नेतृत्व करूं।
हालांकि, वाड्रा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगाकर मुश्किल में डालने की कोशिश की गई है। जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं। मैंने एजेंसियों को सभी प्रकार के कागज उपलब्ध करा दिए हैं। मेरा मानना है कि पहले इन आरोपों से मैं बाहर आ जाऊं।
रोज कुछ न कुछ देता हूं गरीबों को, मुद्दे उठाता हूं
वाड्रा ने कहा- भले ही उनका राजनीतिक परिवार से संबंध है। लेकिन वे राजनीति से हमेशा दूर रहे हैं। लेकिन अब वे नियमित रूप से कोई न कोई मुद्दा उठाते रहते हैं। पिछले दिनों पेट्रोल व डीजल की बढ़ती दरों के खिलाफ साइकिल से दफ्तर पहुंचकर मैंने मैसेज दिया। मैं बिजनेस के लिहाज से अपना काम करता हूं। हां, गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए मैं रोज कुछ न कुछ देता हूं, जितना मुझसे बन पड़ता है।
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर बोले
वाड्रा ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका जब भी बाहर निकलते हैं तो कई बार मेरे ऊपर भी मुद्दा बना दिया जाता है। वे दोनों काफी आगे जाएंगे। वे देश की भावना को समझते हैं और वे देश में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।