बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के नोखा कस्बे में एक स्कूली टैक्सी पलटने की घटना सामने आई है । बताया जा रहा है इस टैक्सी में नविन आदर्श स्कूल के बच्चे सवार थे । टैक्सी के पलटने से बच्चों को मामूली चोटें आई है जिनको उपचार हेतु बागड़ी अस्पताल लाया गया । जानकारी के अनुसार यह हादसा कस्बे के धारणिया मोटर्स के पास हुआ । जहां स्कूली बच्चों से भरी थ्री व्हीलर टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट मार गई । सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची, वंही घायलों का बागड़ी हॉस्पिटल में इलाज जारी है । पुलिस इस हादसे की जानकारी जुटा रही है कि किन कारणों से यह हादसा हुआ है।