ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पूरी आस्था के साथ स्वामी नारायण मंदिर में आरती उतारी और एक आम इन्सान की तरह भगवान स्वामी नारायण के चरणों में शीश नवाया।

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरी आस्था के साथ वहां आरती उतारी और एक आम इन्सान की तरह भगवान स्वामी नारायण के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान पत्नी अक्षता मूर्ति भी साथ रहीं। दोनों करीब एक घंटा वहां रहे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।
बता दें, शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ऋषि सुनक ने खुद के हिंदू होने पर गर्व होने की बात कही थी।
I’m extremely impressed with your writing skills and also with the format on your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice blog like this one these days!