G20 Summit: ब्राजील को सौंपी G20 प्रेसीडेंसी, समापन संबोधन में पीएम मोदी ने कही ये बात


G20 Summit 2023: जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी 20 की अध्यक्षता सौंपी साथ ही हार्दिक शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली. जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन भारत मंडपम में तीसरे चरण की बैठक हुई। पीएम मोदी ने इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा को जी 20 की अध्यक्षता सौंपी है। पीएम मोदी ने अध्यक्षता सौपते वक्त कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं।

अध्यक्षता मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने कही ये बात
अध्यक्षता मिलने के बाद राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा, ‘हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों लोग अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जिसमें सरकारी संस्थान अभी भी वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं पिछली सदी के मध्य में। हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे – आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसके मूल में है ये विसंगतियाँ।

बापू को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हुए ब्राजील के राष्ट्रपति
उन्होंने आगे कहा, “ जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कही ये बातें
भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G 20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM मोदी से मिलकर मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया-बाइडेन, वियतनाम में कहा- चीन से शीत युद्ध नहीं, दुनिया में संतुलन लाना है

Mon Sep 11 , 2023
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में हुई G20 समिट के बाद वियतनाम के लिए रवाना हो गए थे। बाइडेन ने वियतनाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई उनकी बातचीत के बारे में जानकारी दी। यहां उन्होंने कहा- मैनें […]

You May Like

Breaking News