स्टूडेंट ने अभिनय के माध्यम से जीवन की झलकियां को किया प्रस्तुत

जयपुर। बनीपार्क स्थित गॉडशिप एकेडमी का वार्षिकोत्सव बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। स्टूडेंट्स ने नाट्य मंचन और नृत्य से “जीवनधारा” थीम को संकलित किया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. संगीता भवाल ने बताया कि गॉडशिप एकेडमी की शिक्षा का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देवत्व का भाव विकसित कर एक पूर्ण मानव का निर्माण करना हैं, इसलिए इस संस्थान का नाम गॉडशिप एकेडमी रखा गया है। स्टूडेंट्स ने जीवनधारा के माध्यम से रोजमर्रा की जिंदगी में काम की जिम्मेदारियां के बोझ से दबे पेरेंट्स की उलझन को बताया। जिंदगी में कुछ ऐसे पल आते हैं, जब माता-पिता अपने बच्चों का घर बसाकर यह सोचते हैं कि हमारी जिम्मेदारियां पूरी हो गई। इसी बीच माँ-बाप और बच्चों के बीच में दूरियां आने लगती हैं। डॉ. संगीता भवाल ने बताया कि जीवनधारा के माध्यम से स्टूडेंट्स ने यह बताने की कोशिश की हैं कि इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी में हम इतने व्यस्त हो गये हैं कि ज़िन्दगी के लिये ही वक्त नहीं बचा। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार सिंह और ज्योतिष व वैदिक देवस्थापति आचार्या हिमानी जोली ने स्टूडेंट्स के अभिनय को प्रोत्साहित किया और जीवनधारा थीम के माध्यम से जीवन को समझाने के सार्थक प्रयास के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ. संगीता भवाल एवं स्टाफ मेंबर्स सराहना की।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related