रावत पब्लिक स्कूल,प्रताप नगर के विद्यार्थियों का 12वी बोर्ड में परचम


जयपुर. रावत पब्लिक स्कूल,प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023.24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की ह्यूमैनिटीज की छात्रा रिया सहगल ने 99.40% अंक प्राप्त करके संपूर्ण भारत के टॉप रैंकर्स में स्थान प्राप्त किया।
रिया के हिस्ट्री,इकोनॉमिक्स और इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस में 100 नंबर ,इंग्लिश में 98 एवम जियोग्राफी में 99 मार्क्स आए।
साइंस,कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के 30 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करे एवम 51 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। सीबीएसई के क्लास 10 वी के नतीजों में 24 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
45 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। यश शर्मा ने 95.6% अंक प्राप्त कर 10वी में टॉप किया।

रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत ने छात्रा एवम की इस उपलब्धि पर उसको बधाई दी। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यार्थी टॉप रैंकर्स में स्थान प्राप्त करते हैं। और इस वर्ष रिया ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर की प्रिंसिपल मैत्रेयी शुक्ला ने सभी विद्यार्थियो को बधाई दी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

आईआईएस की 10वीं की भाविष्का शर्मा के 97.6 और 12वीं की धैर्या शर्मा के 96.6 फीसदी अंक

Mon May 13 , 2024
जयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली  की दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 2024 का परिणाम में इण्डिया इंटरनेशनल स्कूल,जयपुर के विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा। बारहवीं बोर्ड परीक्षा  2024 में 218 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। विज्ञान संकाय में धैर्या […]

You May Like

Breaking News