एलएनसी स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया खेल के क्षेत्र में परचम, स्वर्ण पदक के साथ बीकाणे का बढ़ाया मान


एलएनसी स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया खेल के क्षेत्र में परचम, स्वर्ण पदक के साथ बीकाणे का बढ़ाया मान

बीकानेर@जागरूक जनता। खेल के क्षेत्र बीकानेर के खिलाड़ीयों ने अपनी प्रतिभा का लोहा राज्यस्तरीय एंव राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है । इसी क्रम में बीकानेर की एलएनसी स्कूल ने 65 वी जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में अनेक खेलों में अपना वर्चस्व कायम किया है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि इस सत्र खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर अपने विद्यालय की विजय पताका फहराई । पुरोहित ने बताया कि विद्यालय की कबड्डी टीम ने पूरे जिले की कबड्डी टीमों को पराजित करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजय पताका फहराते हुए स्वर्ण पदक जीता । इसके अलावा विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र अमित मूँड ने लानटेनिस मे एकल प्रतिस्पर्दा मे स्वर्ण पदक तथा युगल में अमित और कैलाश ने कांस्य पदक जीता | विद्यालय की कक्षा 12 के विद्यार्थी देवराज भादू ने कुश्ती में रजत पदक जीता । इसके अलावा कक्षा 9 के छात्र शुभम सारण का फुटबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ ।

इस अवसर पर संस्था निदेशक भरत भूरा जैन ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में इस प्रकार का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी । विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रेखाराम समस्त शाला परिवार के सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है । उल्लेखनीय है, एलएनसी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहा है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा के सारस्वत को मिली संभाग के साइबर योद्धाओं की कमान

Fri Oct 29 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ने बीकानेर देहात के रूणिया बास राजेरां के कोजुराम सारस्वत को बीकानेर संभाग का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है ।सोशल मीडिया पर सक्रिय कोजुराम सारस्वत बुथ अध्यक्ष से लेकर बीकानेर सदर मण्डल […]

You May Like

Breaking News