21 जून 2024 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा राज्यस्तरीय समारोह


  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2024
  • जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर भी 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।

बुधवार कोे जिला कलक्ट्रेट सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक में कलक्टर ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री लोकेश मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्रीमती शैफाली कुशवाहा, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण श्रीमती अनुराधा गोगिया सहित पुलिस, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, एनसीसी, राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आयुर्वेद विभाग, परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

कैदियों ने सीखा गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाना

Wed Jun 12 , 2024
राज्य के कारागृहों में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा गुणवत्तापूर्ण खाना बनाने का अनूठा प्रशिक्षण जयपुर . अक्षय पात्र संस्था जनहित और समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रही है | समाज के लाभार्थ संस्था समय समय पर अनेक जनजागरण […]

You May Like

Breaking News