इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस जारी है। वोटिंग के लिए रात 8:30 बजे का वक्त तय किया गया है। इमरान खान 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग करेंगे। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, स्पीकर असद कैसर ने विपक्षी नेताओं से दो टूक कह दिया है कि वो इमरान के खिलाफ वोटिंग नहीं कराएंगे, क्योंकि उनकी खान से 30 साल पुरानी दोस्ती है और वो इमरान को इस तरह रुसवा होते नहीं देख सकते।
इससे पहले, नेशनल असेंबली की कार्यवाही 11:15 बजे शुरू हुई। इमरान संसद नहीं पहुंचे। विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और इमरान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच तीखी जुबानी जंग हुई। स्पीकर असद कैसर के विदेशी साजिश के मुद्दे पर चर्चा करने को कहा तो विपक्ष भड़क गया। कैसर ने कार्यवाही स्थगित कर दी थी।
संसद में बहस के दौरान किसने क्या कहा?
- विदेशी साजिश के मुद्दे पर इमरान के मंत्री कुरैशी ने कहा- अगर विपक्ष को भरोसा नहीं है तो एक इन-कैमरा सेशन बुलाया जा सकता है। हम US में पाकिस्तान के एम्बेसेडर को संसद में बुलाकर सच साबित कर सकते हैं। अमेरिका का आंख बंद करके साथ नहीं दे सकते।
- कुरैशी ने कहा- वॉशिंगटन में 7 मार्च को मीटिंग हुई और 8 मार्च को पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव आया। चुनाव आयोग ने 3 महीने में चुनाव कराने से इनकार कर दिया, जबकि संविधान के मुताबिक संसद भंग होने पर 90 दिन में चुनाव कराना EC का फर्ज है।
- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा- संसद ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। आज सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव ही रखना था। आज वोटिंग नहीं हुई तो विपक्ष संसद से नहीं जाएगा। इमरान सिर्फ सत्ता के लालच में हैं। ये लड़ाई लोकतंत्र की है। कप्तान मैच हारने के खौफ से विकेट उठा कर भाग रहे।
- PTI के मंत्री असद उमर ने कहा- सुप्रीम कोर्ट को संसद के काम में दखल नहीं देना चाहिए था। हम SC के फैसलों में दखलंदाजी नहीं करते। अगर सब कोर्ट ही तय करेगा तो संसद की क्या जरूरत है।
- PPP के प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी ने स्पीकर को चेतावनी देते हुआ कहा- अविश्वास प्रस्ताव पर आज हर हाल में वोटिंग कराई जाए। ऐसा न होने पर हम आपके खिलाफ भी SC जाएंगे।