बालाजी धाम में रामजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा


  • सीताम मंदिर को अलौकिक रूप से सजाया गया, होंगे कई कार्यक्रम
  • कोरोना महामारी के चलते 3 साल बाद मनाया जायेगा रामजन्मोत्सव
  • 11.30 बजे होगी सीताराम भगवान की महाआरती

मेहंदीपुर बालाजी @ प्रदीप बौहरा। सिद्दपीठ बालाजीधाम में श्रीराम जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेहंदीपुर में श्रीराम नवमी का महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है । कोरोना महामारी की चलते 3 साल बाद मनाया जा रहा है रामनवमी पर कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया जा रहा है।श्री राम भगवान की जीवन की बाल लीलाओं का चित्रण व गर्भगृह को फूल बंगला झांकी से सजाया रहा है,। सीताराम मंदिर को अयोध्या भव्यरूप दिया गया है। मंदिर को भव्यरूप देने दिन रात दिन कारिगर जुटे रहे।

दोपहर करीब 11:30 बजे पट खुलने के बाद श्रीरामलला के जन्मोत्सव पर महाआरती बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मंहत नरेशपुरी महाराज करेंगे। गौरतलब है की इस वर्ष श्रीराम जन्मोउत्सव मंहत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य मे सीताराम मंदिर मे धूमधाम से मनाया जायेगा । सीताराम मंदिर को अलग अलोकिक रूप दिया गया है।राम नवमी मनाने देश के कौन कौने से भक्त बालाजी धाम पहुचते है। मंदिर मे इस पावर्न पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित होगे।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाक में सियासी घमासान :अविश्वास प्रस्ताव पर स्पीकर का वोटिंग से इनकार, कहा- इमरान से 30 साल का रिश्ता, रुसवा होते नहीं देख सकता उन्हें

Sat Apr 9 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में बहस जारी है। वोटिंग के लिए रात 8:30 बजे का वक्त तय किया गया है। इमरान खान 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग करेंगे। इस बीच एक हैरान करने वाली […]

You May Like

Breaking News