मातृशक्ति के सिंदूर का सम्मान ‘सिंदूर यात्रा’-सांसद मंजू शर्मा

  • जयपुर में मंगलवार को निकाली जाएगी सिंदूर यात्रा, यात्रा महिला सशक्तिकरण को समर्पित
  • 20 मई को शाम 5:30 बजे हवा महल से शुरू होगी सिंदूर यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल होंगी मातृशक्ति

जयपुर। मातृशक्ति के सिंदूर का सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर के वीरता से प्रदर्शन को समर्पित सिंदूर यात्रा का जयपुर में आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। सिंदूर यात्रा की संयोजक और जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि सिंदूर यात्रा नारी शक्ति के सम्मान, भारतीय सेना की बहादुरी और मातृभूमि के लिए बलिदान को समर्पित होगी। इसमें महिला सशक्तिकरण, संस्कृति और शौर्य का संगम देखने को मिलेगा। जहां सिंदूर सिर्फ श्रृंगार का प्रतीक नहीं, बल्कि शौर्य और समर्पण का प्रतीक बनेगा। इस सिंदूर यात्रा में हज़ारों की संख्या में नारी शक्ति इस शौर्य यात्रा में समिलित होंगी। जयपुर की हज़ारों महिलाएं, माताएं, बहनें, बेटियां एक स्वर में राष्ट्र के लिए नारी शक्ति के योगदान को गर्व के साथ प्रदर्शित करेंगी और देश के सैनिकों के शौर्य को नमन किया जाएगा ।

सांसद शर्मा ने बताया कि गुलाबी नगरी जयपुर एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण का साक्षी बनने जा रही है। सिंदूर यात्रा का भव्य आयोजन 20 मई को शाम 5:30 बजे हवा महल के पीछे से शुरू होकर बड़ी चौपड़ से छोटी चौपड़ तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाएगा कि मातृशक्ति सिर्फ घर तक सीमित नहीं है, वह राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। सिंदूर यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कार्यालय में सिंदूर यात्रा संयोजक और जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने व्यवस्था टोली की बैठक ली। बैठक में प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री स्टेफी चौहान, जिलाध्यक्ष अमित गोयल, विधायक कैलाश वर्मा, बालमुकुंदाचार्य, उपमहापौर पुनित कर्नावट, भाजपा नेता रवि नैय्यर, चन्द्रमोहन बटवाडा, डॉ अपूर्वा सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देश के विपक्ष को भी राष्ट्र के लिए दिखानी चाहिए एकजुटता-मदन राठौड़

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को सिखाया...