Commonwealth Games 2022 : स्प्रिंटर एस धनलक्ष्मी और ट्रिपल जंपर ऐश्वर्या बाबू विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट के टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयडके सेवन की दोषी पाई गई हैं। जिसके बाद उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर कर दिया गया है। धनलक्ष्मी को 100 मीटर और 4×100 मीटर रिले टीम में दुती चंद, हिमा दास और सरबनी नंदा के साथ शामिल किया गया था। वहीं ऐश्वर्या ने पिछले महीने चेन्नई में ट्रिपल जंप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
नई दिल्ली। धनलक्ष्मी और ऐश्वर्या विश्व एथलेटिक्स की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट के टेस्ट में प्रतिबंधित स्टेरॉयडके सेवन की दोषी पाई गई। दरअसल, डोप टेस्ट एक तरह से शरीर की जांच होती है। इस टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जाता है कि अपने प्रदर्शन को बेहतर करने या शक्ति बढ़ाने के लिए खिलाड़ी ने प्रतिबंधित ड्रग्स का इस्तेमाल तो नहीं किया या कर रहा है। 24 साल की धनलक्ष्मी बर्मिंघम में होने वाले ग्रांड इवेंट के लिए 36 सदस्यों वाली भारतीय एथलेटिक्स टीम का हिस्सा थीं।
धनलक्ष्मी को 100 मीटर और 4×100 मीटर रिले टीम में दुती चंद, हिमा दास और सरबनी नंदा के साथ शामिल किया गया था। वह यूजीन में विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी भारतीय टीम में थी लेकिन वीजा दिक्कतों के कारण नहीं जा सकी।
26 जून को कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में धनलक्ष्मी ने 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 22.89 सेकंड का समय निकाला था और नेशनल रिकॉर्ड सरस्वती साहा (22.82 सेकंड) तथा हिमा दास (22.88 सेकंड) के बाद 23 सेकंड से कम समय निकालने वाली वह तीसरी भारतीय बनी थी।
वहीं 24 वर्षीय ऐश्वर्या बाबू का नमूना नाडा अधिकारियों ने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान लिया था। उनकी जांच का नतीजा पॉजिटिवआया है। ऐश्वर्या ने चेन्नई में ट्रिपल जंप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
ऐश्वर्या चेन्नई में 10-14 जून के बीच हुई नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निर्विवाद स्टार के रूप में उभरी थीं। उन्होंने 14.14 मीटर के शानदार प्रयास के साथ ट्रिपल जंप नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा पहले ही कर दी गई है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इस दल में 215 खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि 107 अधिकारी और सपोर्ट स्टाफ रहेगा।