जयपुर @ जागरूक जनता। Tv Media Group Jaipurplus News द्वारा आयोजित एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया ,,,समारोह मानसरोवर के तक्षशिला आडिटोरियम में आयोजित किया गया,,,कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षक, वरिष्ठ जन और पत्रकारों का सम्मान किया गया ,,,राजस्थान के शिक्षा जगत में नामचीन शिक्षकों को सम्मान से नवाजा गया,,इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एच सी गणेशिया, रावत एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष बी एस रावत महिंद्रा पावर रोल से गौरव समाजसेवी राजकंवर राठौड़, समाज सेवक रामगोपाल बलौदा, तंवर इंडस्ट्री के जीएम राकेश वर्मा, सहारा मसाला उद्योग से केसर सिंह राठौड़, स्कल्पचर पंकज भार्गव, रावत एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह रावत मधुसूदन दाधीच, सालासर आर एन स्कूल से आए डॉक्टर लादू सिंह राव, एन के ज्वैलर्स से पुनरउत्थान सोनी, अतिथि रहे,,,,,कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सजवान ने बताया कि राजस्थान प्रदेश शिक्षा जगत में बेहतर काम और बेहतर शिक्षा देने वालों को सम्मान से नवाजा गया है,,, ताकि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढे,,और शिक्षा जगत को बढावा मिले,,,समारोह में 120 अवार्ड दिए गए,,, जिसमें शिक्षक, शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर और वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे,,, कार्यक्रम के प्रायोजक तंवर इंडस्टरीज, महिंद्रा पावर रोल, श्री निदान हॉस्पिटल, क्रेटायर, सहारा मसाला उद्योग, रावत एजुकेशनल ग्रुप, आईपीएस बिजनेस कॉलेज, एन के ज्वेलर्स, बीएसएन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, स्मार्ट एंड शाइनी, स्कल्पचर पंकज भार्गव, विनायक डेरी सीकर, सभी के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। संयोजक सुरेंद्र सजवान ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।