‘यह असहयोग आंदोलन है’, न्यूज एंकरों के बायकॉट पर बोले कांग्रेस नेता खेड़ा- वो हमारे दुश्मन नहीं


टीवी समाचार एंकरों के बहिष्कार की INDIA गठबंधन की घोषणा पर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह बचकानी बात है।

नई दिल्ली. विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल दलों ने 14 मीडिया एंकर्स के शो में अपने प्रतिनिधियों को न भेजने का फैसला किया है। इस मामले पर सियासत गरमाई हुई है। नफरत से भरे न्यूज शो में भाग न लेने के विपक्ष के फैसले का बचाव करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि विपक्ष किसी का बहिष्कार नहीं कर रहा न ही किसी पर प्रतिबंध लगा रहा है बल्कि असहयोग आंदोलन चला रहा है।

INDIA गठबंधन द्वारा टीवी चैनलों के एंकरों का बहिष्कार करने को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमने बैन, बॉयकॉट या ब्लैक लिस्ट नहीं किया है। यह एक असहयोग आंदोलन है, हम समाज में नफरत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति का सहयोग नहीं करेंगे। वे हमारे दुश्मन नहीं हैं। कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर कल उन्हें एहसास हुआ कि वे जो कर रहे थे वह भारत के लिए अच्छा नहीं है तो हम फिर से उनके शो में जाना शुरू कर देंगे।”

पवन खेड़ा बोले- सड़क पर न उतरने की शिकायत को किया दूर
हैदराबाद में CWC की बैठक से पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आपमें से कई लोगों को कांग्रेस पार्टी से शिकायत थी कि हम देश की सड़कों पर नहीं हैं। मुझे उम्मीद है कि अब वह शिकायत खत्म हो गयी है। राहुल गांधी ने 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। यह हमारी राजनीति करने के तरीके में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। भारत जोड़ो यात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को वास्तविक मुद्दों पर खड़ा कर दिया है, जिनका देश सामना कर रहा है।

14 एंकर्स को बताया राजनीतिक पार्टी का माउथपीस
वहीं, कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया है। जेपी नड्डा ने आरोप लगाया था कि विपक्षी गठबंधन 9 चैनलों में 14 एंकरों का बहिष्कार करके मीडिया को धमका रहा है। जिसके बाद सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित न करके हर भारतीय पत्रकार का बहिष्कार किया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 14 एंकर्स का बहिष्कार करना कैसे गलत हो सकता है जिन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का माउथपीस बनकर मीडिया की नैतिकता से समझौता कर लिया हो।

टीवी समाचार एंकरों के बहिष्कार की INDIA गठबंधन की घोषणा पर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह नया नहीं है। यह आपके लिए एक पूर्वाभ्यास है। किसी भी कारण से, अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी, मीडिया सेंसर हो जाएगा लेकिन इसरो ने सही समय पर चंद्रयान बनाया है। मैं पूरी कांग्रेस पार्टी को चंद्रमा पर भेजूंगा, वहां सरकार बनाने के लिए।

दरअसल, इंडिया गठबंधन ने 14 टीवी एंकरों की एक सूची जारी की, जिसमें उन पर नफरत से भरी न्यूज़ डिबेट आयोजित करने का आरोप लगाया गया। गठबंधन ने कहा कि वह न्यूज़ 18 के अमन चोपड़ा, अमीश देवगन और आनंद नरसिम्हन, आजतक की चित्रा त्रिपाठी और सुधीर चौधरी, इंडिया टुडे के गौरव सावंत और शिव अरूर, इंडिया टीवी की प्राची पाराशर, रिपब्लिक भारत के अर्नब गोस्वामी, भारत 24 की रुबिका लियाकत, टाइम्स नाउ नवभारत के नविका कुमार और सुशांत सिन्हा, भारत एक्सप्रेस की अदिति त्यागी और डीडी न्यूज़ के अशोक श्रीवास्तव के शो में अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बेहतर काम के लिए एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से शिक्षाविद सम्मानित

Sat Sep 16 , 2023
जयपुर @ जागरूक जनता। Tv Media Group Jaipurplus News द्वारा आयोजित एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया ,,,समारोह मानसरोवर के तक्षशिला आडिटोरियम में आयोजित किया गया,,,कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षक, वरिष्ठ जन और पत्रकारों का सम्मान […]

You May Like

Breaking News