सपा के वरिष्ठ नेता डीपी यादव ने की आत्महत्या, लोकसभा चुनाव के दौरान गिरी थी गाज

लोकसभा चुनाव के दौरान ही डीपी यादव को सपा के जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया था।

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को एक कमरे में गोली मारकर आत्महत्या की है। वह शुरू से ही सपा के साथ जुड़े हुए थे और हाल ही में उन्हें जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया था।

डीपी यादव ने की आत्महत्या
यह घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी यादव ने बुद्ध विहार कॉलोनी में अपने आवास के अंदर ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या की है। उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

लोकसभा चुनाव के दौरान ही डीपी यादव को सपा के जिला अध्यक्ष पद से हटाया गया था। बताया जाता है कि जब समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटा और उनकी जगह पर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया, तो इसके बाद विवाद शुरू हो गया। इसी बीच डीपी यादव को जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इसके बाद यहां पर रुचि वीरा के करीबी जयवीर यादव को जिला अध्यक्ष बनाया गया था। फिर पूरे चुनाव प्रचार के दौरान डीपी यादव दूर रहे। हालांकि उनकी आत्महत्या का क्या कारण है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। ना ही अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

वहीं अधिकारियों के अनुसार कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वह अपने मकान के दूसरे मंजिल पर सोए थे। जब सुबह वह नहीं उठे तो मामला सामने आया। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।

इरफान सोलंकी को सुनाई गई सजा
इस बीच कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से 4 बार समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एमपी/एमएलए कोर्ट ने महिला के घर आगजनी मामले में इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद इरफान सोलंकी की विधायकी भी चली गई है। इरफान सोलंकी को 8 नवंबर 2022 को करोड़ो का प्लॉट हड़पने के लिए महिला की झोपड़ी में आग लगाने का दोषी पाया गया है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download

BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, अंता से उम्मीदवार के नाम का एलान आज होगा घोषित

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान देते हुए...