16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र कल से, स्पीकर देवनानी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक .. जानें क्या माजरा


राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र से पहले आज शाम को 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पक्ष-विपक्ष के सहयोग से सदन सुचारू रूप से चले, इसको लेकर चर्चा होगी.

जयपुर. राजस्थान में 16वीं विधानसभा का बजट सत्र कल यानी 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाई है. विपक्ष सदन में आक्रामक अंदाज में सत्ता पक्ष को धरने की तैयारी में है तो सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए अपनी रणनीति बनाई है. पक्ष-विपक्ष की तैयारियों के बीच सदन सुचारू रूप से चले, इनको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी तैयार है. यही वजह है कि सत्र शुरू होने ठीक एक दिन पहले यानी आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर होगी बैठक : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाए जाने पर चर्चा की जाएगी, देवनानी ने अध्यक्ष बनने के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा शुरू की है. बैठक में सदन के दौरान एक घंटे का भोजनावकाश देने पर भी चर्चा होगी. लोकसभा में यह परम्परा लम्बे समय से चल रही है. बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूर्व में कह चुके हैं कि विधानसभा के आगामी सत्र में सभी को साथ लेकर चलने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे. सर्वदलीय बैठक का मकसद है कि सदन नियमों के अनुसार शांतिपूर्ण चले, सभी विधायक आमजन की समस्याओं को उठाएं.

BAC की बैठक : सत्र से पहले विधानसभा में आज शाम 4 बजे पहले ऑल पार्टी मीटिंग होगी, जिसमें सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे BAC की बैठक होगी, इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, नेता प्रति पक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेता मौैजूद रहेंगे. BAC की बैठक में बजट को लेकर तारीख तय होगी, इसके साथ सत्र कब तक बुलाया जाएगा, उसको लेकर भी चर्चा होगी. हालांकि सूत्रों की माने तो 10 जुलाई को भजन लाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा आज BAC की बैठक में होगी.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

सत्संग के दौरान मची भगदड़: हाथरस में करीब 100 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल; CM योगी ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा

Tue Jul 2 , 2024
बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ […]

You May Like

Breaking News