रीट विद्यार्थियों के लिए साबित होगी मील का पत्थर
जयपुर @ जागरूक जनता। प्राज्ञाय कैरियर इंस्टिट्यूट एवं महात्मा ज्योतिबा फुले सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के संस्कृत व्याख्याता आचार्य अक्षय शास्त्री (शास्त्री सर) द्वारा संस्कृत संजीवनी पुस्तक लिखी गई है। पुस्तक का विमोचन डॉ. विजय देवी सिंह लेखक वेदाङ्ग पुस्तक 2100 प्रश्न, पवन मेड़तिया निदेशक प्राज्ञाय कॅरियर इंस्टीट्यूट, शिवचरण सर (RAS) गणेश सर व्याख्याता हिंदी महावीर सिंह यादव निदेशक कौस्तुभम संस्कृत क्लासेज की गरिमामयी उपस्थिति में जागरूक जनता के संपादक शिवदयाल मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। पुस्तक के बारे में लेखक अक्षय शास्त्री ने बताया कि यह पुस्तक संस्कृत विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि स्वर्णपदक ज्योतिष वारिधि एवं ज्योतिषश्री से सम्मानित अक्षय शास्त्री के लगभग 500 आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हो चुके हैं। इससे पूर्व एग्जामिनेशन आइडिया नाम से दो पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं तथा प्रतिवर्ष श्रीसाकेत पंचांग (कलैंडर) और श्रीसाकेत जन्त्री भी प्रकाशित करते हैं। वर्तमान में महात्मा ज्योतिबा फुले सी.सै. स्कूल सांगानेर एवं प्राज्ञाय कॅरियर इंस्टीट्यूट गुर्जर की थड़ी जयपुर में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं।
डॉ विजय देवी सिंह ने बताया कि यह संस्कृत की पुस्तक जैसे रामायण में संजीवनी बूटी जो जीवन प्रदायनी थी उसी प्रकार यह संस्कृत संजीवनी विद्यार्थियों के जीवन मे नया परिवर्तन लाने के साथ साथ सफलता को ओर अग्रसर करेगी।
कार्यक्रम में अन्य प्राज्ञाय अध्यापक परिवार सहित सभी विद्यार्थी दिनेश ,चंद्रमोहन शर्मा,हरिओम,संजू शर्मा, चेतन नागर, चेतना ,अंजली गौतम,विजय,राजकुमार,पुष्पलता सहित सभी विद्यार्थियों ने शास्त्री सर का मुंह मीठा करवा कर सम्मान दिया।। सभी विद्यार्थियों की ओर से शुभकामना प्रेषित की गई।