उद्यमियों ने नगरीय विकास शुल्क के नोटिसों का किया विरोध


विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Vishwakarma Industries Association) ने नगरीय विकास शुल्क के नोटिसों ( Urban development ) का कड़ा विरोध किया। एसोसिएशन की ओर से बुलाई गई बैठक में अध्यक्ष तारा चन्द चौधरी ने बताया कि बैठक में उद्यमियों ( Entrepreneurs ) ने प्रस्ताव पास किया है कि प्राइवेट ठेकेदारों को आगे से कोई भी अपने उद्योगों में नहीं घुसने देगा।नगर निगम ( Municipal Corporation ) की ओर से प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा शुल्क वसूलने का कार्य किया जा रहा है।

जयपुर। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीकेआई) ने नगरीय विकास शुल्क के नोटिसों का कड़ा विरोध किया। एसोसिएशन की ओर से बुलाई गई बैठक में अध्यक्ष तारा चन्द चौधरी ने बताया कि बैठक में उद्यमियों ने प्रस्ताव पास किया है कि प्राइवेट ठेकेदारों को आगे से कोई भी अपने उद्योगों में नहीं घुसने देगा। नगर निगम की ओर से प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा शुल्क वसूलने का कार्य किया जा रहा है।

चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में रीको की ओर से इंडस्ट्रीज प्लॉटों का ही आवंटन किया गया है, इसलिए औद्योगिक प्लॉटों पर जो नोटिस दिए हुए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाना चाहिए। ऐसे नहीं होने पर औद्योगिक क्षेत्र की सभी एसोसिएट एक साथ मिलकर इन नोटिसों का विरोध और प्रदर्शन करेंंगे। बैठक में लखन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रवीण तोतला उपाध्यक्ष, सुशांत गोयल वरिष्ठ संयुक्त सचिव, बाबूलाल शर्मा संयुक्त सचिव, निर्मल जैन कोषाध्यक्ष, अरुण अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, फोर्टी, जगदीश सोमानी अध्यक्ष, विश्वकर्मा रीक्रिएशन क्लब एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

नगरीय विकास शुल्क हटने के बाद भी वसूली
रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में रोड लाइट और सफाई आदि कार्य किया जाता है, जिसके एवज में रीको उद्योगों से सालाना सर्विस चार्ज वसूलती है। फिर भी रीको औद्योगिक क्षेत्रों में नगरीय विकास शुल्क लगा दिया गया था, कड़े विरोध के कारण राज्य सरकार ने रीको औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योगों पर स्वास्थ्य शासन विभाग के आदेश के बाद हटा दिया था। इसके बावजूद नगर निगम उद्योगों को नगरीय विकास शुल्क के नोटिस इंडस्ट्री के अलावा दूसरी गतिविधियां मानते हुए देते रहते हैं और उद्यमियों को नाजायज परेशान किया जाता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्कृत संजीवनी पुस्तक का हुआ विमोचन

Tue Apr 6 , 2021
रीट विद्यार्थियों के लिए साबित होगी मील का पत्थर जयपुर @ जागरूक जनता। प्राज्ञाय कैरियर इंस्टिट्यूट एवं महात्मा ज्योतिबा फुले सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के संस्कृत व्याख्याता आचार्य अक्षय शास्त्री (शास्त्री सर) द्वारा संस्कृत संजीवनी पुस्तक लिखी गई है। पुस्तक का […]

You May Like

Breaking News