संभल हिसा: 27 आरोपियों की गिरफ्तारी, 74 दंगाइयों की हुई पहचान, पुलिस ने की तस्वीरें जारी

संभल में हुई हिंसा के बाद से यूपी पुलिस लगातार आरोपियों पर एक्शन ले रही है। इस बीच 27 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 74 आरोपियों की पहचान कर उनकी तस्वीरों को जारी कर लिया गया है, हालांकि ये आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

संभल में हुई हिंसा में अबतक कोई लोगों की मौत हो गई है। इस मामले पर नेताओं द्वारा राजनीतिक रोटी भी सेकी जा रही है। इस बीच पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अबतक पुलिस ने 74 आरोपियों की पहचान है, जिनकी तस्वीरों को जारी किया गया है। वहीं अबतक 27 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। हालांकि जिन 74 आरोपियों की पहचान की गई है, वे अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। इन फरार दंगाइयों की तस्वीरों को यूपी पुलिस द्वारा जारी कर दिया गया है।

पुलिस कर रही आरोपियों की पहचान
पुलिस ने जिन आरोपियों की पहचान की है, उनकी तलाशी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। बता दें कि संभल में हुई हिंसा के दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं। बता दें कि पुलिस फिलहाल इस मामले में अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस जब्त मोबाइलों के डेटा को खंगाल रही है। उपलब्ध डेटा और डंप डेटा को भी रिकवर किया जा रहा है, ताकि पता किया जा सके कि दंगा क्या पहले से सुनियोजित थी। वहीं पुलिस मोबाइल नेटवर्क, डेटा, सोशल मीडिया, सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन फुटेज इत्यादि की जानकारी जुटाई जा रही है।

कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा था मस्जिद का सर्वेक्षण
बता दें कि संभल में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की मौजूदगी में मुगलों के समय की मस्जिद का सर्वेक्षण हो रहा था। इस दौरान कई लोग सर्वेक्षण का विरोध करने आ गए और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई। इस झड़प में चार लोगों की मौत हुई और करीब 20 सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोग इसमें घायल हो गए थे। इस घटना के बाद से ही यूपी की सियासत गरमाई हुई है। संभल हिंसा की गूंज आज लोकसभा में भी सुनने को मिली। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार केंद्र सरकार व राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related