कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत केंद्र सरकार से अपील की है। प्रधानमंत्री से अपील करते हुए गहलोत ने कहा है कि आयु सीमा हटाकर सभी के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए।
जयपुर @ जागरूक जनता। कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत केंद्र सरकार से अपील की है। प्रधानमंत्री से अपील करते हुए गहलोत ने कहा है कि आयु सीमा हटाकर सभी के लिए वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए। गहलोत ने कहा कि कोरोना तेजी फैल रहा है , ऐसे में सभी आयुवर्ग को अभियान चला कर टीकाकरण किया जाए। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी है। वैक्सीन लगने का लाभ यह होता है कि फिर भी यदि कोरोना हो जाता है तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होती है एवं मृत्यु की आंशका नहीं के बराबर हो जाती है इसलिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है।
गहलोत ने ये भी कहा
सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाए। साथ ही, भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीनों के अलावा अन्य वैक्सीन को भी भारत में अनुमति दी जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके। टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन के द्वारा कोरोना वायरस पर चौतरफा हमला बोलना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।
जागरूक जनता की अपील पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
गौरतलब है कि जागरूक जनता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर, फेसबुक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रधानमेत्री, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए देश में कोरोना वैक्सीन के लिए आयु सीमा 25 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवाओं को शामिल करने का आग्रह किया था। जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए केन्द्र सरकार से वैक्सीनेशन के लिए आयु सीमा हटाने की अपील की है।