अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन


जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास पुरवार द्वारा जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें श्री मनीष कुमार गोयल अपर मंडल रेल प्रबंधक-जयपुर व मंडल शाखा अधिकारी उपस्थित रहें।

श्री कृष्ण कुमार मीणा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें बताया की मंडल रेल प्रबंधक के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न समपार फाटको पर रेलवे के इंजीनियरिंग,परिचालन,सिग्नल एवं संरक्षा विभागो द्वारा जयपुर, रेवाड़ी,सीकर,फुलेरा,बांदीकुई, अलवर एवं रींगस स्टेशनों के आस-पास व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया I अभियान का उद्देश्य आम जनता को समपार फाटक को पार करने संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करना है I इस अवसर पर पोस्टर को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उल्लेखित समपार फाटक को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मंडल के विभिन्न समपार फाटक पर रेलवे कर्मचारियों ने आमजन को जागरूक भी किया I

जागरूकता के द्वारा बताया गया की समपार फाटक को पार करते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना,बंद रेलवे फाटक को नीचे से पार नहीं करना,पार करते समय जल्दबाजी न करना,फाटक वाले को बिना अनुमति फाटक खोलने के लिए बाध्य नहीं करना एवं रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर रेलवे अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी दी I अभियान के दौरान श्री आर. एस. रनोट,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी,प्रधान कार्यालय के संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी जयपुर के साथ संरक्षा विभाग की टीम ने फाटक संख्या 78 पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आमजन (सड़क व रेल उपभोक्ताओं) के मध्य जन जागरूकता का प्रचार एवं प्रसार किया l


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अवैध हथकड़ शराब जब्त, 6 हजार लीटर वॉश किया नष्ट

Thu Jun 6 , 2024
आबकारी विभाग द्वारा अवैध हथकड़ शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए जारी विशेष अभियान के तहत गुरूवार को कोटड़ा क्षेत्र के गांव जैर, महाद, मामेर, खोखरा, बेडाधर, सडा, जुडा, सुलाव मंे आबकारी व पुलिस विभाग […]

You May Like

Breaking News