फिज़िक्स वाला (पीडब्लू) को नीट यूजी 2024 में चार ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त हुईं

बिहार से तथागत अवतार, झारखंड से मानव प्रियदर्शी, त्रिपुरा से चांद मलिक, और हरियाणा से प्रतीक ने 720 में पूरे 720 अंक प्राप्त किए

नोएडा. भारत के अग्रणी एड-टेक प्लेटफॉर्म, फिज़िक्स वाला (PW) के विद्यार्थियों ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रैंस टेस्ट (नीट) यूजी 2024 में चार ऑल इंडिया रैंक 1 (एआईआर 1) प्राप्त की हैं। PW के विद्यार्थियों, बिहार के तथागत अवतार, झारखंड के मानव प्रियदर्शी, त्रिपुरा के चांद मलिक, और हरियाणा के प्रतीक ने पूरे 720 में 720 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की।

PW के विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2024 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और PW के 330 से ज्यादा विद्यार्थियों को 700 से अधिक अंक और 6000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 650 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। नीट यूजी 2024 में PW के 22,000 विद्यार्थियों का चयन डॉक्टर बनने के लिए हुआ है।
नीट में एआईआर 1 पाने वाले तथागत के माता-पिता शिक्षक हैं। उन्होंने पीडब्लू के यकीन नीट 2.0 2024 बैच की मदद से पढ़ाई की। उन्होंने नीट 2024 की तैयारी के लिए PW के ऑनलाईन क्लास लिए। इस सफलता से पहले वो दो बार ड्रॉप ले चुके थे। 2023 में वो अपना पेपर पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें 611 अंक मिले थे।

अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, तथागत ने कहा, “पिछले साल का स्कोर मेरे लिए निराशाजनक था, लेकिन मैंने कभी भी खुद को हतोत्साहित महसूस नहीं किया। मैंने इस साल के नीट के लिए घर पर ही फिजिक्स वाला (PW) की ऑनलाइन क्लास के साथ तैयारी शुरू की। मेरे माता और पिता दोनों ही शिक्षक हैं, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था और मैंने मेडिकल चुना। मेरा लक्ष्य टेस्ट और परीक्षा दोनों के लिए पूरी तरह तैयार रहना था। फ़िजिक्स वाला की क्लासेज़ ने मुझे अपने अभ्यास और आत्मविश्वास का निर्माण करने में मदद की। और आज, मैं गर्व से कह सकता हूँ कि ऑनलाइन शिक्षा भी आपको एआईआर 1 दिला सकती है।”

फिजिक्स वाला (PW) के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे ने कहा, “मैं NEET UG 2024 के नतीजों से बेहद खुश हूं, क्योंकि हमारे कई छात्र डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं। अपनी स्थापना के बाद से ही हमारा लक्ष्य भारत भर के छात्रों और खासकर देश के वंचित शहरों के छात्रों के सपनों और कड़ी मेहनत का समर्थन करना रहा है। हमारे जैसे बड़े देश में, गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा भारत में लाखों लोगों के लिए उपलब्धि के अंतर को पाटने में मदद कर सकती है। मैं फ़िजिक्स वाला के सभी छात्रों और शिक्षकों को इस साल के NEET के लिए उनके समर्पण और अथक तैयारी के लिए बधाई देना चाहता हूं। जिन लोगों के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए हैं, उनसे मैं आग्रह करता हूँ कि वो अपने इस प्रयास को एक सीख मानें। एक असफलता उन्हें परिभाषित नहीं कर सकती है, बल्कि इससे सीख लेकर वो अगले साल अपनी सफलता सुनिश्चित करें ।”

फिजिक्सवाला (PW) के नवीन शिक्षण विधियाँ में डाउट सॉल्विंग, वीडियो समाधानों के साथदैनिक अभ्यास परीक्षण और एक विशाल लाइब्रेरी शामिल है| PW सभी के लिए सुलभ औरसस्ती गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देती है। फिजिक्सवाला (PW) ने भारत भर के विभिन्न गांवोंसे 500 से अधिक पहली पीढ़ी के डॉक्टर और इंजीनियर तैयार किए हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...