रेड अलर्ट : प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट का पहला केस बीकानेर में, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीमें,परिजनों के लिए सेम्पल, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना की दूसरी लहर ने दम तोड़ दिया है जंहा इसके आंकड़े इक्का दुक्का ही रिपोर्ट हो रहे है । लेकिन इस बीच बीकानेर शहर में आज नई आफत डेल्टा वेरिएंट ने शहर में दस्तक दे दी है । प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट का यह इकलौता मामला बीकानेर में मिला है । जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया है । बीकानेर से लेकर जयपुर तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के फोन की घण्टिया बज रही है । विभाग के आला अधिकारी जयपुर से पल पल की रिपोर्ट ले रहे है । कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बंगला नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला में इस डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है । जिसकी रिपोर्ट आज पूना महाराष्ट्र की लैब से मिली थी जिस पर विभाग ने सतर्कता बरतते हुए आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी । फिलहाल कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा खुद दल बल के साथ मौके पर है । जंहा डॉ मीणा के निर्देशन में स्वास्थ्य टीमें महिला के संपर्क में आये हुए लोगो की लिस्ट बना रही है । डॉ. मीणा ने बताया आज महिला के परिवार के सभी लोगो का सेंपल लिया गया है । शनिवार को इस मोहल्ले के पूरा सर्वे किया जाएगा और आसपास के इलाके को ट्रेसिंग कर सेंपल लिए जाएंगे । डॉ. मीणा ने बताया जिस महिला में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है वह महिला बीते माह की 30 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट हुई थी जिसका रेंडमली सेंपल पूना स्थित लैब में भेजा गया था जिसकी आज आई रिपोर्ट में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है ।
कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओ.पी.चाहर ने बताया
कि महिला ने 12 मई को कोवेक्सीन की दूसरी डोज लगा ली थी । वंही आश्चर्य की बात यह कि एक तरफ डेल्टा वेरिएंट को अब तक का खतरनाक वायरस बताया जा रहा है जबकि इस वायरस से पीड़ित महिला की तबियत भली चंगी है । वह बीकानेर से बाहर भी नही गई वंही महिला का पति बीकानेर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है । डॉ. चाहर के अनुसार आज जब स्वास्थ्य विभाग की टीमें महिला के निवास पर पहुंची तो संक्रमित महिला ने कहा वह एकदम ठीक है उसे कोई तकलीफ नही है । इन सब के बीच राहत की बात यह है कि खतरनाक डेल्टा वेरिएंट के प्रकोप से महिला के कुछ भी असर नही हुआ क्योंकि महिला ने वेक्सीन की दूसरी डोज पॉजिटिव आने से 18 दिन पहले ही ले ली थी और शायद यही कारण रहा कि महिला के इस वायरस का कोई प्रभाव नही पड़ा । खैर यह वायरस अपना क्या रूप दिखाता है यह आने वाला समय बताएगा । कोविड नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने इस नए खतरे के बीच आमजन से अपील की है कि वे घबराएं नही स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान ए जंग में डटा हुआ है किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है । ऐसे में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और हां वेक्सीनेशन जरूर करवाएं क्योंकि वेक्सीनेशन से ही इन वायरसों से बचा जा सकता है । जागरूक जनता आप सभी शहर वासियों से अपील करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक खबरों पर ध्यान ना देंवे । सतर्क रहें सुरक्षित रहें ।
।
।