बीकानेर में आज हुआ रिकॉर्ड वेक्सीनेशन, शनिवार को भी 11 हजार डोज के बड़े लक्ष्य के साथ लगेगी डोज


बीकानेर में आज हुआ रिकॉर्ड वेक्सीनेशन, शनिवार को भी 11 हजार डोज के बड़े लक्ष्य के साथ लगेगी डोज

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में आज शुक्रवार को रिकॉर्ड वेक्सीनेशन हुआ जिसके लिए पूरा स्वास्थ्य महकमा जोर शोर से एक्टिव रहा वंही खुद जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर निगम आयुक्त ए. एच गौरी, कोविड नोडल अधिकारी डॉ बीएल मीणा, जिला परिषद सीईओ व आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित तमाम अधिकारी फील्ड में रहे जिसके फलस्वरूप आज 32035 जनों का टीकाकरण किया गया इससे पहले जिले में एक दिन का रिकॉर्ड 30 हजार के आसपास था । आज हुए रिकॉर्ड वेक्सीनेशन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार के लिए करीब 11 हजार डोज के लक्ष्य के साथ टीकाकरण का प्लान बनाया है ।

आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया शनिवार को बीकानेर में 11 हजार डोज के सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसमे से 5 हजार डोज बीकानेर शहर में व शेष डोज ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी । डॉ गुप्ता ने बताया बीकानेर शहर के 18 केंद्रों में 18 से 44 आयु वर्ग वालो के लिए करीब चार हजार डोज उपलब्ध रहेगी जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट आज रात करीब 9:15 से 9:30 के बीच ओपन होगी वंही शेष 1 हजार डोज 45+ आयु वर्ग वालों के लिए उपलब्ध रहेगी । वंही करीब 6 हजार डोज से ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर सेशन आयोजित किये जायेंगे जिसमे 18+ व 45+ दोनों वर्गों के लिए उपलब्ध रहेगी जिसमे से 18 से 44 आयु वर्ग वालो के लिए 50 केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आचार्य तुलसी की 25वीं पुण्यतिथि 27 जून को, देशभर में होंगे वर्चुअल व सेल्फ स्पॉट कार्यक्रम, शांति प्रतिष्ठान ने पूरी की तैयारियां

Fri Jun 25 , 2021
आचार्य तुलसी की 25वीं पुण्यतिथि 27 जून को, देशभर में होंगे वर्चुअल व सेल्फ स्पॉट कार्यक्रम, शांति प्रतिष्ठान ने पूरी की तैयारियां बीकानेर@जागरूक जनता। आचार्य तुलसी की 25वीं पुण्यतिथि पर आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान बहुआयामी कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र […]

You May Like

Breaking News