राजधानी जयपुर में सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल वाहनों ओला, उबर अन्य कैब वालों से पार्किंग शुल्क लेने की नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इससे पहले कमर्शियल वाहनों के जरिए यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब 50 रुपए का शुल्क चौपहिया कमर्शियल वाहनों से लिया जाएगा।
जयपुर। राजधानी जयपुर में सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कमर्शियल वाहनों ओला, उबर अन्य कैब वालों से पार्किंग शुल्क लेने की नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इससे पहले कमर्शियल वाहनों के जरिए यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब 50 रुपए का शुल्क चौपहिया कमर्शियल वाहनों से लिया जाएगा। साथ ही दोपहिया वाहनों से 10 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। पहले ही दिन टैक्सी गाड़ियों को अंदर के सर्कुलर रोड से प्रवेश देने पर पार्किंग संचालकों और ओला, उबर के वाहन चालकों के बीच कहासुनी और विरोध हुआ। निजी वाहनों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं जल्द ही निजीकरण से पहले अडानी समूह के प्रतिनिधि जयपुर एयरपोर्ट का दौरा कर यहां बैठक करेंगे।
यह रहेगी व्यवस्था
अब अराइवल गेट के ठीक सामने सर्कुलर रोड पर स्टाफ के वाहनों की पार्किंग को खाली करवाकर यात्रियों को लेने आने वाले कमर्शियल वाहन 30 मिनट तक यहां रूके रहेंगे। जबकि अन्य वाहनों से यात्रियों को छोड़ने, यात्रियों को लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।