अलवर। गुड़गांव में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट्स एकेडमी, अलवर की टीम ने 40 पदक जीते। एकेडमी की संस्थापक पायल सैनी ने बताया कि दो दिवसीय ओपन कराटे प्रतियोगिता गुड़गांव में आयोजित की गई जिसमें करीब देश के 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम के कोच दीपक सैनी ने बताया की खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक और 15 कास्य पदक जीतकर प्रथम चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर अलवर जिले का नाम रोशन किया ।
यश्वी शर्मा, मिशिका शेरवात, सनाया कालरा, तनवी यादव, शौर्य सक्सेना, रियांश वर्मा, तविश् जांगिड़, अपराजित, मिकिन खंडेलवाल, लक्ष्य यादव, तेजश्री ने स्वर्ण पदक जीते तारीनिका वशिष्ठ, भाविका चौधरी, रिद्धि गर्ग ,मन्नत शर्मा, चहक अग्रवाल, कनिष्का, चर्वि जैन, श्रीयांश शेरावत, किरण, जयवर्धन सिंह नरूका,पर्व अग्रवाल, भव्य जोत कौर, विजेंद्र सिंह, मनीषा सोलंकी रजत पदक जीते ओर श्रद्धा शर्मा, सहज दुआ, रुद्रांश शर्मा, हर्षिल खुडोतीय, देवांश चौधरी, हियांश अग्रवाल, मोक्षित खंडेलवाल, आरोही जैन, गौरव कुमार, अथर्व सिंह, आदर्श यादव, लक्ष्य यादव, रूप सिंह, अरमान राजपूत, विराट ने कास्य पदक जीत कर अलवर का नाम रोशन किया। महिला टीम कोच लोचन वर्मा भी मौजूद रही ।