अलवर  के विकास की गारंटी का नाम भूपेंद्र यादव: अमित शाह

Date:

अलवर:- हरसौली तहसील में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- मैं जानता हूं ईस्टर्न राजस्थान में पानी की बहुत किल्लत है। मैं आपको बड़ी बात कहकर जाता हूं। ईआरसीपी मोदी सरकार की गारंटी है,जो जल्द ही पूरा होने वाला है। ये प्रोजेक्ट पूरा होते ही सूखी धरती हरी-भरी हो जाएगी। 500 साल की किल्लत पूरी हो जाएगी।
[कांग्रेस पार्टी नदियों को जोड़ने का विरोध करती है। आप घबराना मत, मैं कहकर जाता हूं,आपको विश्वास दिलाता हुं की ईआरसीपी प्रोजेक्ट अलवर में आएगा और पूरे अलवर में पानी पहुंचाएगा। कांग्रेस पार्टी झूठ फैला रही है। ईआरसीपी प्रोजेक्ट से अलवर को पानी नहीं मिलेगा। पर में आपको ये विश्वास दिलाता हूं की हर घर, हर गांव और हर ढाणी में पानी पहुंचेगा, ये मोदी की गारंटी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की कांग्रेस पार्टी गलतफहमी फैला रही है। विशेषकर दलित और आदिवासी भाइयों में की भाजपा आरक्षण समाप्त करने वाली है,उन्होंने कहा की आरक्षण चाहे दलित का हो, आदिवासी का हो या पिछड़े वर्ग का हो, भाजपा इसका समर्थन करती है। हम न आरक्षण समाप्त करेंगे और न किसी को समाप्त करेंगे देंगे। कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री खुद आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक हैं।कांग्रेस ओबीसी वर्ग की विरोधी पार्टी है। पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस ने कई सालों तक अन्याय किया। काका साहेब कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। मोदी ने आकर ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया। केंद्र के सारे दाखिलों में 27 प्रतिशत रिजर्वेशन ओबीसी समाज को देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया।
हमारे देश का नाम दुनिया में करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी समाज से आते हैं और 27 से ज्यादा ओबीसी मंत्री कैबिनेट में हैं।अमित शाह ने कहा- भूपेंद्र यादव ने मेरे साथ संगठन में भी काम किया है और सरकार में भी हम दोनों हैं। यहां बहुत सारी माताएं हैं। घर में एक मटकी लेने जाती है तो उस पर टकोरा लगाकर देखती है पक्की है या कच्ची। डेढ़ सौ-200 रुपए की मटकी के लिए टकोरा लेकर देखते हैं तो लोकसभा में प्रत्याशी भेजना है तो टकोरा लगाकर भेजना है। ये मटकी…भूपेंद्र यादव को टकोरा लगाने की जरूरत नहीं है। मैं आपको गारंटी देने आया हूं, भूपेंद्र यादव इस क्षेत्र को सबसे विकसित क्षेत्र बनाएंगे।उन्होंने कहा की ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का। मैं ऐसे ही नहीं कहता हूं। 10 साल में मोदी जी ने असंभव दिखते हुए कई सारे काम किए हैं। 10 साल का मोदी के पास रिकॉर्ड और 25 साल की प्लानिंग है, इसलिए मोदी जी को चुनना है।

अमित शाह की रैली में दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा सहित राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सहित भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए । इस रैली में राजस्थान भाजपा के नेताओं और अलवर से लोकसभा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बड़ी फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा में उपस्थित सभी अलवर वासियों को खंबा खंडी कहते हुए,वीर सपूतों की धरती और महान संत की इस धरा को प्रणाम कर सबका अभिवादन किया ।उन्होंने कहा की आज मोदी जी देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए है आज देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है आज 10 सालो में ही देश में 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय, 4 करोड़ से ज्यादा आवास,10 करोड़ उज्जवला गेस कनेक्शन ,14 करोड़ घरों में नल से जल ,और 80 करोड़ लोगो को हर महीने प्रति व्यक्ति मुफ्त अनाज मोदी जी ने दिया ।ये मोदी जी का सबका साथ सबका विकास का संकल्प सिद्ध करता है ।

उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की आगामी 19 अप्रैल को विकसित अलवर विकसित राजस्थान विकसित भारत के लिए वोट देना है ।इस मौके पर राजस्थान सरकार की मंत्री संजय शर्मा , सुरेश रावत,प्रदेश लोकसभा सह प्रभारी प्रवेश वर्मा,विधायक बाबा बालक नाथ , जसवंत यादव ,
सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रामायण गाथा कल्पना नहीं, चीन ने भी खोजे “प्रभु श्रीराम के पदचिह्न”

प्रभु श्रीराम का अस्तित्व और रामायण कल्पनातीत नहीं हैं।...