राम आयेंगे” हेरिटेज फेस्ट में बच्चों ने भजन गायन से किया मंत्रमुग्ध


“निज अनुभव अब कहउँ खगेसा। बिनु हरि भजन न जाहिं कलेसा॥

राम कृपा बिनु सुनु खगराई। जानि न जाइ राम प्रभुताई” हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट पूरे जोश और उल्लास के साथ आयोजित किया आ रहा है और फेस्ट में आज कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे भजन गायन प्रमुख रही| शहर के स्कूलों के बच्चे इसे लेकर खासे उत्साहित थे उन्होंने इस फेस्ट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान् श्री राम की भक्ति में लीन होकर भजन गाये| ‘मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे’, ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’, ‘श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश विजय उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मंदिर प्रभंधन को ऐसा आयोजन करने के लिए बहुत शुभकानाएं दी| आज के आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रवीण झा प्रोग्रामिंग हेड ऍफ़ एम् तड़का, यामिनी टाक प्रसिद्द भजन गायिका, विक्रम श्रीवास्तव संगीत विशारद इन तबला उपस्थित थे| आज भजन गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने तुलसीदास, सूरदास, मीरा बाई, हरिदास, वल्लाभाचार्य के शास्त्रीय भजन गाये, इस प्रतियोगिता में छात्रों ने शास्त्रीय राग जैसे द्रुपद, धामर, तराना, ठुमरी, टप्पा, त्रिवट, ख्याल ज्ञान, गजल, चतुरंग आदि की शानदार प्रस्तुति दी| कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास उपस्थित थे, उन्हने बच्चों के भजन गायन की बहुत सराहना की| हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट जयपुर का सबसे बड़ा कल्चरल कार्निवाल है जिसमे हर साल शहर के अलग अलग स्कूलों के हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं| विजेताओं को इनाम में 6,00,000 तक के पुरस्कार दिए जायेंगे|


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा हस्तशिल्प मेले में स्वस्तिवाचन मंत्र एवं सूर्याष्टक की धुन पर योगासनों की प्रस्तुति

Wed Jan 31 , 2024
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवङ जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में जोधपुर शहर के रावण का चबूतरा पर आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2024 में सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत विश्वविद्यालय के योगासाधना […]

You May Like

Breaking News