आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा हस्तशिल्प मेले में स्वस्तिवाचन मंत्र एवं सूर्याष्टक की धुन पर योगासनों की प्रस्तुति


डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवङ जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में जोधपुर शहर के रावण का चबूतरा पर आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2024 में सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत विश्वविद्यालय के योगासाधना एवं मंत्र चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ चंद्रभान शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की योग टीम द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्र एवं सूर्याष्टक की धुन पर योगासनों की प्रस्तुति दी गई।

जोधपुर . डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवङ जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में जोधपुर शहर के रावण का चबूतरा पर आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2024 में सायंकालीन सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत विश्वविद्यालय के योगासाधना एवं मंत्र चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉ चंद्रभान शर्मा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की योग टीम द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्र एवं सूर्याष्टक की धुन पर योगासनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आमजन को योग , आसन, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार , मुद्राओ अवगत करवा कर स्वास्थ्य लाभ देना है। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डॉ दिनेशकुमार राय , सतीश ठाकुर, श्यामलाल सहित स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्येताओ ने अपनी सहभागिता निभाई। मेले में आए हुए सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम को देखा।कार्यक्रम के अंत में राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम प्रभारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने सभी सहभागियों का दुपट्टा ओढ़ाकर व पौधा देकर सम्मान किया ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मनाया विश्व कुष्ठ दिवस

Wed Jan 31 , 2024
सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से स्नातकोत्तर पंचकर्म विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व कुष्ठ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का […]

You May Like

Breaking News