राज्यसभा के सांसदों पर गिरी गाज, शीतकालीन सत्र की पूरी अवधि के लिए 45 सासंद सस्पेंड

Rajya Sabha: सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को शीतकालीन सत्र की पूरी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।

नई दिल्ली. राज्यसभा में सोमवार को हंगामा जारी रहा। जिसकी वजह से सदन का कामकाज ठप रहा। इस बीच राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीश धनखड़ ने 45 सासंदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। वहीं, लोकसभा में आज 33 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों को मिलाकर 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। इस तरह से देखें तो अब तक 92 सांसदों पर एक्शन लिया जा चुका है।

गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे सांसद
दरअसल, संसद के दोनों सदनों में बीते हफ्ते हुई लोकसभा की सुरक्षा चूक मामले में विपक्ष के सदस्य गृहमंत्री अमित शाह का विस्तृत बयान की मांग कर रहे हैं। जिसके वजह से दोनों सदनों का कामकाज ठप है। ऐसे में लोकसभा 33 और राज्यसभा से 45 इन सांसदों को पर कार्रवाई की गई है।

लोकसभा से इन नेताओं को किया गया निलंबित
सदन से निलंबित किए गए सासंदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, काकोली घोष दास्तीदार, सुगाता रॉय और शताब्दी रॉय शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में डीएमके सांसद ए.राजा और दयानिधि मारन का भी नाम शामिल है।

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने निलंबन के बाद सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा सरकार चाहती है कि सदन बिना विपक्ष के चले। वे चाहते हैं कि कोई भी विपक्षी सांसद सवाल पूछने और अपनी गलतियों को बताने के लिए मौजूद न रहे… उनका एकमात्र उद्देश्य हिटलर की तरह सरकार चलाना है…”

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...