Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवम्बर को : बीजेपी ने जारी कर दी पहली लिस्ट, नाम देख चौंका हर कोई

जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवम्बर को होगी। 3 दिसंबर को चुनाव की मतगणना होगी। इस बीच बीजेपी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवम्बर को होगी। 3 दिसंबर को चुनाव की मतगणना होगी। इस बीच बीजेपी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है।

बीजेपी की इस लिस्ट में 7 सांसदों को मैदान में उतारा है। पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। उनमें नरेंद्र कुमार,राज्यवर्धन सिंह, दिया कुमारी, बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा, भागीरथ चौधरी और देवजी पटेल शामिल है।

इस सूची में जयपुर के झोटवाड़ा से राज्यसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया है, विद्याधर नगर से सांसद दिया कुमारी को टिकट दिया है। इसके अलावा सवाईमाधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा है। बीजेपी के पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम नहीं है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

विधानसभा—– नाम-उम्मीदवार का नाम
1-गंगानगर- जयदीप बिहाणी
2-भादरा- संजीव बेनीवाल
3-डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
4-सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
5-झुंझुनूं- बबलू चौधरी
6-मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
7-नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
8-उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
9-फतेहपुर- श्रवण चौधरी
10-लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
11-दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
12-कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
13-दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
14-झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
15-विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
16-बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
17-तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
18-बानसूर-देवी सिंह शेखावत
19-अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
20-नगर- जवाहर सिंह बेडम
21-वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
22-हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
23-सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
24-बांदीकुई-भागचंद डाकरा
25-लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
26-बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
27-सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
28-देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
29-किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
30-केकड़ी- शत्रुघन गौतम
31-बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
32-बायतू- बालाराम मूंद
33-सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
34-खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
35-डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
36-सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
37-चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
38-बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
39-कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
40-माण्डल- उदयलाल भडाणा
41-सहाडा- लादूलाल पितलिया

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...