Rajasthan CM Delhi Visit: PM मोदी से मिलेंगे CM भजनलाल! रिफाइनरी और राजस्थान के लिए दिल्ली का क्या है ‘सीक्रेट प्लान’?

Bhajanlal Sharma in Delhi: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दिल्ली दौरा महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह केंद्रीय सहयोग की कुंजी है, जिसके माध्यम से राज्य अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की उम्मीद कर रहा है.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार (2 दिसम्बर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक महत्वपूर्ण दौरे पर हैं. इस दौरे को न केवल राज्य की विकास परियोजनाओं को गति देने, बल्कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उनके प्रयासों के रूप में भी देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य सरकार की प्राथमिकताएं तेजी से जमीन पर उतरने की तैयारी में हैं, जिसके लिए केंद्रीय समर्थन की आवश्यकता है.

पीएम मोदी से संभावित भेंट
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के सूत्रों के अनुसार, भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. यह मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी. सीएम शर्मा का मुख्य एजेंडा आगामी प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन (Pravasi Rajasthani Sammelan) और बहुप्रतीक्षित पचपदरा रिफाइनरी (Rajasthan Refinery) के पूर्ण-स्तरीय शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से आमंत्रित करना है.

राजस्थान के इकोनॉमिक आउटलुक को बदलने की क्षमता रखने वाली पचपदरा रिफाइनरी का शुभारंभ राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इसके अलावा, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन के माध्यम से सीएम शर्मा वैश्विक स्तर पर राजस्थान की छवि को मजबूत करना चाहते हैं, जिसके लिए पीएम की उपस्थिति एक बड़ा राजनीतिक और आर्थिक बल प्रदान करेगी.

केंद्रीय मंत्रियों से ‘वन-टू-वन’ मीटिंग्स
सीएम भजनलाल शर्मा का यह दिल्ली दौरा विशेष रूप से विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ ‘वन-टू-वन’ बैठकों पर केंद्रित है. लोकसभा सत्र के चलते मुख्यमंत्री संसद भवन परिसर में भी मंत्रियों से भेंट कर सकते हैं. इस दौरे के दौरान सबसे महत्वपूर्ण बैठकें निम्न मंत्रियों के साथ प्रस्तावित हैं:-

  1. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण: माना जा रहा है कि इस मुलाकात में राजस्थान की वित्तीय स्थिति, आगामी केंद्रीय बजट में राज्य की अपेक्षाओं, और केंद्र पोषित योजनाओं (CSS) के लिए फंड रिलीज में तेजी लाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.
  2. पंचायती राज एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह: पंचायती राज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा होगी, जिसमें स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय योजनाओं की प्रगति और राज्य के विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर विमर्श शामिल है.

इन मुलाकातों का मूल उद्देश्य वर्तमान में चल रही जल संसाधन, ऊर्जा, मेट्रो, शहरी विकास, कृषि, और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और केंद्र से आगामी परियोजनाओं के लिए सहयोग सुनिश्चित करना है.

‘विजन मोदी’: सीएम की विकास की परिभाषा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार यह बात दोहराते रहे हैं कि केंद्र सरकार से सहयोग ही राज्य की प्रगति का मूल मंत्र है. उन्होंने कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, प्रदेश को केंद्र सरकार से लगातार सहयोग मिला है. हमारा लक्ष्य है कि केंद्र की योजनाओं को तेजी से लागू कर राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जाए.’ सीएम शर्मा का यह बयान स्पष्ट करता है कि वह राज्य के विकास को केंद्र के ‘विजन इंडिया’ से जोड़कर आगे बढ़ाना चाहते हैं, और यह दिल्ली दौरा उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

प्रवासी राजस्थानी दिवस पर ग्लोबल कनेक्ट की तैयारी
मुख्यमंत्री शर्मा इस दौरे पर केंद्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आगामी प्रस्तावित प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह के लिए भी आमंत्रित करेंगे. यह आयोजन राजस्थान के प्रवासियों को राज्य के विकास में भागीदार बनाने की एक बड़ी पहल है, जिसके लिए केंद्र सरकार के प्रमुख हस्तियों की भागीदारी आवश्यक है.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा 69वें जगद्गुरुत्तम दिवस का जयपुर में आयोजन

जयपुर : जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download