धोरो की धरती में बारिश के दौर जारी, विभाग ने कई जिलों में जारी किए अलर्ट..
बीकानेर@जागरूक जनता। धोरो की धरती राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में तीन दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है आज भी मौसम विभाग ने जयपुर , श्रीगंगानगर , बीकानेर , नागौर , चूरू , हनुमानगढ़ , झुंझुनूं , सीकर , अलवर , दौसा व भरतपुर में ओरेंज अलर्ट जारी किया है उसी के साथ इन जिलों में कई जगहों पर शुक्रवार को मेघ गर्जना के साथ मध्यम दर्जे की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है उसी के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी विभाग ने दी है ।
वहीं बात करे राज्य के अन्य जिले जैसलमेर , जोधपुर , पाली , राजसमंद , अजमेर , भीलवाड़ा , टोंक , बूंदी , कोटा , झालवाड़ , बारां , सवाईमाधोपुर , धौलपुर व करौली में भी विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है यहां भी मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है बता दे इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना नहीं है ।