शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि देवड़ा ने प्रधानमंत्री व सांसद का जताया आभार

सिरोही। सिरोही में केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के बाद उसकी शीघ्र शुरुआत को लेकर केंद्रीय टीम ने सिरोही में जगह का निरीक्षण किया। इस मौके पर शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिरोही जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी का आभार जताया और इसे सिरोही केलिए बड़ी उपलब्धि बताया।
ज्ञात हो कि जुलाई 2025 से केंद्रीय विद्यालय सिरोही में ओल्ड बिल्डिंग विद्यालय भवन के पिछले भाग में जो भवन है उसमे शुरू किया जाएगा। बीते कल केंद्रीय टीम ने सांसद लुम्बाराम चौधरी, ADM दिनेश राय , SDM, तहसीलदार व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आदि के साथ इस भवन को देखा और नए भवन के लिए मांडवा रोड, अनादरा रोड पर सरकारी भूमि जो उपलब्ध है उसका निरीक्षण किया। केंदीय विद्यालय हेतु नया भवन कहा बनेगा उस हेतु भूमि का अंतिम रूप से चयन केंदीय टीम अपने तय मापदंडों के आधार पर करेगी।