हरे कृष्ण महामंत्र और भगवद गीता के श्लोकों से गूंजा प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर


जयपुर . भगवान कृष्ण को सबसे अच्छा प्रबंधक और मैनेजमेंट गुरु कहा जाता है, उन्होंने भगवद गीता के द्वारा कर्म करने की जीवन जीने की मूल्यवान शिक्षाएँ दीं | भगवदगीता में उन्होंने भक्ति और अच्छे कर्म के सिद्धांत का प्रचार किया। भगवद-गीता आज सभी के लिए कई महत्वपूर्ण प्रबंधन पाठों को स्पष्ट करती है| भगवान् कृष्ण के मैनेजमेंट पाठ को करियर में कैसे लेकर आगे बढ़ा जाए इसके लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा और जयपुर के एक प्रतिष्ठित बैंक ने साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है|

हरे कृष्ण जयपुर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने जयपुर के एक प्रष्ठित बैंक में भगवद गीता की शिक्षाओ पर आधारित एक सेमिनार में बैंक के कर्मचारिओं को ये बताया की कैसे वो भगवदगीता से मैनेजमेंट लेसन ले सकते हैं और अपने प्रोफेशन मे आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकते हैं|

उन्होंने कहा की आज पूरे विश्व में भगवान् कृष्ण मैनेजमेंट गुरु के नाम से विख्यात हैं और आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भगवद गीता में बताये गए प्रबंधन के सिद्धांतो को अपना रही है. उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने कहा की हमे यह कहते हुए गर्व होता है कि आज भारत के विश्वविद्यालय, मैनेजमेंट स्कूल और व्यापारिक घराने गीता के मैनेजमेंट सिद्धांतो पर ट्रेनिंग सेशंस आयोजित कर रहे हैं जो अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है| उन्होंने जयपुर के एक प्रतष्ठित प्राइवेट बैंक के सेमिनार मे गीता के श्लोकों के उपदेश के साथ वहाँ पर कार्य कर रहे प्रोफेशनल्स को हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करवाया| महामंत्र का जाप करने के बाद उन्हें एक नई ऊर्जा और आत्मिक शांति का अनुभव हुआ | उपाध्यक्ष ने बताया कि जीवन में अपना कर्म हुए अगर इस महामंत्र का नियमित रूप से जाप किया जाए तो इसके परिणाम बहुत ही चमत्कारिक होते हैं जो हमे स्वयं अनुभव होते हैं | उन्होंने बैंक का धन्यवाद किया और साथ ही यह अपील की समय समय पर प्रोफेशनल्स के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए इस से उन्हें प्रोफेशन की चुनौतयों का सामना करने की नई ताकत और ऊर्जा मिलती है |


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अनुभवी प्रशिक्षक देंगे कुशल नेतृत्व का प्रशिक्षण कार्यशाला 16 से

Wed Dec 13 , 2023
जयपुर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 का रीजनल लायंस लीडरशिप कार्यशाला का आयोजन मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी की अध्यक्षता में आगामी 16 दिसंबर से बूढ़ापुष्कर स्थित जॉलीवुड होटल एंड रिजॉर्ट पर आयोजित की जाएगी । एडिशनल […]

You May Like

Breaking News