Parliament Inauguration Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।
लोकतंत्र हमारा ‘संस्कार’, विचार और परंपरा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। इसमें वास्तू, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है। संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है। उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा देश है। बल्कि मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है। यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है। लोकतंत्र हमारा संस्कार, विचार और परंपरा है।
नए रास्तों पर चलकर ही गढ़े जाते हैं नए कीर्तिमान
नए संसद भवन से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पहले संबोधन में कहा है कि नए रास्तों पर चलकर ही नए कीर्तिमान गढ़े जाते है। नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है। नया जोश है, नया उमंग है, नया सफर है। नई सोच है, दिशा नई है, दृष्टि नई है। संकल्प नया है, विश्वास नया है।
नए भवन को बताया भव्य और दिव्य : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का लोकार्पण करने के बाद ट्वीट कर नए भवन को भव्य और दिव्य बताया। पीएम मोदी ने लिखा, आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही, राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।
ओम बिरला बोले, लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन के पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल बताया है। लोकसभा स्पीकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, लोकतंत्र का यह नया मंदिर एकता, अखंडता, समता, न्याय और बंधुत्व की भावना को सशक्त करते हुए हम सभी के लिए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा बनेगा।
सेंट्रल हॉल में दी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य मंत्रियों ने सेंट्रल हॉल में जाकर वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। वीर सावरकर की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी।