PM मोदी ने नई संसद देश को की समर्पित, विधि-विधान के साथ सेंगोल स्थापित, सावरकर को दी श्रद्धांजलि


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा।

सेंट्रल हॉल में दी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य मंत्रियों ने सेंट्रल हॉल में जाकर वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। वीर सावरकर की जयंती के मौके पर महाराष्ट्र सरकार ‘स्वतंत्र वीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाएगी।

सेंट्रल हाल में बीजेपी सांसद देंगे सावरकर को श्रद्धांजलि
नए संसद भवन के उद्घाटन का पहला चरण पूरा हो चुका है और पीएम मोदी संसद भवन से बाहर निकल चुके हैं। थोड़ी देर में बीजेपी सांसद पुरानी संसद के सेंट्रल हाल में इकट्ठा होकर वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देंगे। यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य मुख्यमंत्री संसद भवन परिसर पहुंचे।

सर्वधर्म सभा में पूरी मोदी कैबिनेट मौजूद
नई संसद भवन में सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं। सर्वधर्म सभा में जैन, बौद्ध, सिख, पारसी सहित कई धर्मों के धर्मगुरु ने प्रार्थनाएं कीं। इससे पहले नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई।

पीएम मोदी ने किया नई संसद का उद्घाटन, स्पीकर की कुर्सी के पास ‘सेंगोल’ स्थापित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन को उद्घाटन कर दिया है। इससे पहले उन्होंने स्पीकर की कुर्सी के पास ‘सेंगोल’ स्थापित किया। नई संसद भवन के उद्घाटन के लिए पूजा में पीएम मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मौजूद रहे।

संसद बनाने वाले श्रमजीवियों का किया सम्मान
संसद भवन के निर्माण करने वाले श्रमजीवियों का पीएम मोदी उद्घाटन से पहले अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने इन श्रमजीवियों का सम्मान भी किया।

पीएम मोदी ने संसद में स्थापित हुआ राजदंड
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में राजदंड स्थापित कर दिया है और शिलापट्ट का भी अनावरण किया है। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद है।

हवन की विधि पूरी, थोड़ी देर में उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला नई संसद भवन के उद्घाटन के लिए हो रहे हवन-पूजा में बैठे हैं। तमिलनाडु से आए अधीनम संत मंत्रोच्चार के साथ हवन की विधि पूरी हुई। पूजा कार्यक्रम के बाद अधीनम पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा गया। इसको संसद भवन में स्थापित किया जाएगा।

मठों के मठाधीशों ने पीएम मोदी को सौंपा सेंगोल
18 मठों के मठाधीशों ने प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल सौंपा है। राजदंड के साथ मठाधीशों ने उनको आशीर्वाद दिया। राजदंड का अर्थ है कि आप किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकते हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नए संसद भवन से प्रधानमंत्री मोदी का पहला संबोधन, नए रास्तों पर चलकर ही गढ़े जाते हैं नए कीर्तिमान

Sun May 28 , 2023
Parliament Inauguration Live Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा है कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। लोकतंत्र […]

You May Like

Breaking News