आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मनाया विश्व कुष्ठ दिवस


सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से स्नातकोत्तर पंचकर्म विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व कुष्ठ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।

जोधपुर. सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से स्नातकोत्तर पंचकर्म विभाग द्वारा मंगलवार को विश्व कुष्ठ दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम के माध्यम से पंचकर्म विभाग ने समाज में कुष्ठ जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया और कुष्ठ के साथ जुड़े सामाजिक अंधविश्वास को हटाने का संदेश दिया।

पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि कुष्ठ को समझना महत्वपूर्ण है ताकि समाज में जागरूकता बढ़े, विश्व कुष्ठ दिवस के माध्यम से हम सभी को इस रोग के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है, जन जागरूकता फैलाने के लिए शिक्षा कार्यक्रम, कैंपेन्स, रैलीयाँ और सभाएँ, सोशल मीडिया अभियान, पैम्फ्लेट्स और पोस्टर एवम् स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेंगे, इन उपायों को करके हम समाज में समृद्धि, जागरूकता और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं जिससे कुष्ठ से जुड़ी हुई समाज में भ्रांतियां समाप्त हो सकें।

पंचकर्म विभाग के सहायक आचार्य डॉ. दिलीप कुमार व्यास ने कुष्ठ रोग की आयुर्वेद चिकित्सा के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा पद्दति से संबंधित पहलुओं पर विवेचना की, जिसमें पंचकर्म चिकित्सा के महत्वपूर्ण योगदान को समझाया गया तथा कुष्ठ रोग के निदान, लक्षणों और चिकित्सा के बारें में बताया । इस दौरान सहायक आचार्य डॉ.अचलाराम कुमावत, डॉ. गौरी शंकर राजपुरोहित, पंचकर्म विभाग से उपचार ले रहे समस्त रोगी, स्नातकोत्तर अध्येता एवं इंटर्नीज उपस्थित रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

कोई भी शिक्षक स्वेच्छा से बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर नहीं रहे, सभी विद्यालयों में लागू हो ऐसी व्यवस्था

Wed Jan 31 , 2024
शिक्षा मंत्री ने जयपुर में सांगानेर, चाकसू और शिवदासपुरा क्षेत्रों में किया स्कूलों का औचक निरीक्षण जयपुर। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने बुधवार को जयपुर में सांगानेर, चाकसू और शिवदासपुरा क्षेत्रों में सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस […]

You May Like

Breaking News