- टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित पोस्टर का किया विमोचन
जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने 18 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाला उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के अन्तर्गत जन्म से पांच वर्ष के सभी बालक-बालिकाओं को पोलियो की खुराक पिलाने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, बीसीएमएचओ से एजेण्डावार चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाये तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों का वितरण सही समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। यदि दवाई खत्म होने वाली हो तो उसकी तुरन्त डिमांड भेजी जाये।
जिला कलक्टर ने कहा कि दवाईयों के स्टॉक की उपलब्धता समय-समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण एवं 0 से 1 वर्ष तक के ड्रोप आउट एवं मिसिंग बच्चों के टीकाकरण के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान श्री राजपुरोहित ने मौसमी बीमारियों सहित डेंगू, चिकनगुनियां की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने राज-श्री योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता से संबंधित प्रकरणों का समयानुसार निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत ‘‘म्हारे गांव टीबी ना पसारे पांव‘‘ थीम पर आधारित अभियान के दौरान क्षय रोग से उपचारित रोगियों को पंचायत स्तर पर चिन्हित कर शीघ्र निदान एवं उपचार हेतु क्षय रोग के प्रति जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान एवं मौसमी बीमारियों से संबंधित पोस्टर का भी विमोचन किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।