नयाशहर थाना क्षेत्र से भागी युवती का पता बताने वाले को पुलिस देगी 10 हजार का नकद ईनाम,पढ़े खबर..


सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय

बीकानेर रेंज आईजी ने घोषित किया 10 हजार का नकदी ईनाम

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह में घर से फरार चल रहे लड़का लड़की पर बीकानेर रेंज आईजी ने दस हजार का नकद ईनाम घोषित किया है । नयाशहर पुलिस के अनुसार यह इनाम उक्त दोनों के ठिकाने की जानकारी देने वाले को दिया जाएगा, साथ ही जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस के अनुसार लड़के का नाम हंसराज जाट उम्र 21 वर्ष और लड़की का नाम पिंकी स्वामी उम्र 17 वर्ष है। ऐसे में अगर आपको यह दोनो कंही पर दिख जाए या इनके बारे में पुख्ता जानकारी हो तो आप तुरंत बीकानेर पुलिस के इन संपर्क सूत्र पर सूचना देवें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, साथ ही सूचना देने वाले को ईनाम के रूप में आईजी द्वारा घोषित 10 हजार का नकद दिया जाएगा।

नयाशहर पुलिस थाना संपर्क सूत्र : 0151- 2226128 मोबाईल 9530414122

जिला पुलिस अधीक्षक संपर्क सूत्र : 0151-2226123

बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष : 0151-2200564

यह है पूरा मामला
नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविंद सिंह चारण ने बताया विश्वकर्मा गेट के सामने रहने वाले दामोदर स्वामी की 17 वर्षीय पुत्री पिंकी स्वामी  को घर से गायब हो गई । इस आशय की शिकायत पिंकी स्वामी के पिता ने 27 अक्टूबर 2020 को थाने में दी,जिस पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवती की तलाश की गई । इस दौरान सभी पहलुओं की जांच करते हुए पुलिस ने एक संदिग्ध युवक का पता लगाया जो भी अपने घर से फरार था, इस पर अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की तो शक यकीन में बदल गया । इस मामले में करमीसर गांव निवासी आरोपी हंसराज पुत्र रामचन्द्र जाट द्वारा युवती को भगा ले जाने का मामला जांच में सामने आया है। लेकिन इस बीच युवती की बरामदगी के संदर्भ में गोविंद स्वामी बनाम राज्य सरकार हैवियर्स कॉरपस के तहत जोधपुर हाईकोर्ट में रीट भी लगाई है, जो कि मामला विचाराधीन है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में भृष्ट तंत्र का कमाल,5 साल की गारंटी वाली सड़क मात्र 5 घण्टे बाद ही टूट गई,लाखों का घपला!देखे वीडियो

Wed Feb 16 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। सरकारी सिस्टम में निचले पायदान से लेकर ऊपर तक कितना भृष्टाचार समाया हुआ है यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है । यह कहा जाता रहा है कि सरकारी खजाने से निकला एक रुपया भी जनता तक पहुंचते-पहुंचते […]

You May Like

Breaking News