बगड़ @जागरूक जानता। कस्बे के पिरामल समुदायिक केंद्र में पार्षद ने बगड़ सीएससी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने पर बगड़ सीएससी प्रभारी जुगल किशोर बुडानिया ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बगड़ सीएससी के चिकित्सक व स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार किया। कुछ देर के बाद सभी स्टाफ काम पर लौट गए। सीएससी प्रभारी जुगल किशोर बुडानिया ने मामला दर्ज करवाया है कि बगड़ नगरपालिका के पार्षद वार्ड नंबर 12 सुभाष बुंदेला महिला रिश्तेदार के साथ जांच करवाने करवाने सीएससी पहुंचा था।चिकित्सक की अंकित रिपोर्ट पर लैब टेक्नीशियन ने 1 से 2 के बीच रिपोर्ट देने को कहा पार्षद ने कहा कि मुझे अभी रिपोर्ट चाहिए लैब टेक्नीशियन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय है लेकिन उसके बाद भी वह लैब के अंदर घुस गया और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बाहर देख लेने की धमकी दी। नसबंदी शिविर में आई महिलाओं को भी सैंपल लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीएससी प्रभारी का आरोप है कि पार्षद आए दिन किसी न किसी समस्या के लिए स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करता रहता है। और वह पोर्टल पर झूठी शिकायतें दर्ज करवाता रहता है।उधर पार्षद नेवी पुलिस में क्रॉस मामला दर्ज करवाया है कि सुभाष बुंदेला मैं और मेरे साथी कोरोना के टीके लगाने गए उसी दौरान डॉ. जुगल किशोर बुडानिया व स्टाफ ने जातिसूचक गाली गलौज कर सीएससी से बाहर निकाल दिया। उन्होंनेमुझे और मेरे साथियों को नीची जाति का कहा। पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर सुरेश कुमार सैनी
.
.
.