राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीना पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी धाम


ब्रह्मलीन महंत किशोरपुरी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजली
सरकार द्वारा मंदिर के अधिग्रहण को लेकर कहा मैं क्षेत्र की जनता के साथ हूं

मेहंदीपुर बालाजी @ प्रदीप बोहरा। विश्व प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी के महंत किशोरपुरी महाराज के ब्रह्मलीन होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना बालाजी धाम पहुंचे और ब्रह्मलीन महंत किशोरपुरी महाराज के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने महंत किशोरपुरी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर उनके उत्तराधिकारी महंत नरेशपुरी महाराज से मिलकर गहरा दु:ख प्रकट किया और उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर एक सिद्ध पीठ है और देश भर के भक्त यहां आते हैं। सिद्ध पीठ के महंत ने यहा करीब 85 वर्ष का जीवन गुजारा है उन्होंने हनुमान जी की पूजा की है। लेकिन अब उनके ब्रह्मलीन हो जाने पर मैं उनको श्रद्धा सुमन अर्पण करने आया हूं । मेरा उनके प्रति बहुत लगाव था। उनका भी मेरे प्रति बहुत लगाव था। हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र का मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है। महंत किशोरपुरी महाराज पूजनीय थे, पूजनीय है और रहेंगे। मैं तो उनको नमन करने आया हूं। मंदिर अधिग्रहण के मामले को लेकर उन्होंने कहा सरकार पक्षपात करती है कहीं अधिग्रहण कर लेती है कहीं छोड़ देती है। इसमें पक्षपात नहीं होना चाहिए मंदिरों पर पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। मैं तो धार्मिक मान्यताओं वाला आदमी हूं। मैं तो धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं। क्षेत्र की जनता जो चाहेगी वही होगा, मैं जनता के निर्णय के साथ हूं। जनता की भावनाओ की कद्र करता हू। सरकार द्वारा बालाजी मंदिर के अधिग्रहण के विरोध में बालाजी क्षेत्र की जनता कई दिनों से आंदोलन कर रही है। मैं क्षेत्र की जनता की भावनाओं के साथ हूं।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बगड़ में पार्षद के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का पुलिस में मामला दर्ज, बगड़ सीएससी के चिकित्सक व स्टाफ ने कार्य का किया बहिष्कार

Thu Aug 19 , 2021
बगड़ @जागरूक जानता। कस्बे के पिरामल समुदायिक केंद्र में पार्षद ने बगड़ सीएससी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने पर बगड़ सीएससी प्रभारी जुगल किशोर बुडानिया ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बगड़ सीएससी के चिकित्सक व स्टाफ ने कार्य […]

You May Like

Breaking News