नुवां/हनुमानगढ़@जागरूक जनता। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को जिला पुलिस ने आधा दर्जन थानों के साथ पुलिस पर हमला करने वालो की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी । जानकारी के अनुसार पारिवारिक मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को राउंडअप किया है । कार्रवाई हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में की गयी हैं। जहां पर नुआ गांव में बीते दिनों पुछताछ के लिए पहुंची पुलिस टीम पर दुसरे पक्ष के आरोपियों ने हमला कर दिया गया था। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थें। जिस पर सोमवार को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 200 पुलिसकर्मियों की घेराबंदी कर करीब डेढ़ दर्जन आरोपियों को राउंडअप किया हैं।
आरोपियों को राउंडअप करने के लिए मौके पर गोगामेड़ी थाना में आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस जाब्ता जिनमें भिरानी, भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, खुईया, रावतसर थाने का जाब्ता शामिल रहा। बता दे कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में 20 नामजद और 80 से ज्यादा लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। कार्रवाई की खुद एसपी प्रीति जैन गोगामेड़ी थाने से मॉनिटरिंग कर रही थीं।
आपको बता दें कि शनिवार को एक मामले में जांच करने गए गोगामेड़ी पुलिस समेत डीएसपी सुनील झाझड़िया पर आरोपियों ने किया था हमला। हमले में डीएसपी सुनील झाझड़िया समेत इनके गनमैन व महिला कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों के लगी थी गंभीर चोट, जिसके बाद पुलिस ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।
।
।