दौसा। स्व. राजेश पायलट की आज 23वीं पुण्यतिथि है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व नेता और अपने दिवंगत पिता राजेश पायलट को दौसा में श्रद्धांजलि देने के बाद आयोजित जनसभा में कहा, अपने वादे से पीछे नहीं हटूंगा। हर गलती सजा मांगती है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
स्व. राजेश पायलट की आज 23वीं पुण्यतिथि है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के पूर्व नेता और अपने दिवंगत पिता राजेश पायलट को दौसा में श्रद्धांजलि दी। दौसा के भंडाना में श्रद्धांजलि सभा करने के बाद सचिन पायलट गुर्जर छात्रावास में पहुंचे। वहां उन्होंने अपने पिता स्व. राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहाकि राजनीति में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है। हम भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहते हैं। हम स्वच्छ राजनीति चाहते हैं। मेरी राजनीतिक सोच स्पष्ट है। मैं अपने वादे से पीछे नहीं हटूंगा। मैंने हमेशा युवाओं के हित की बात की है।
राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण
सचिन पायलट ने कहा, अगर हमारे शासन में कोई कमी है तो हमें दूसरों को दोष दिए बिना उसे सुधारना चाहिए। मैंने किसी को बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को आगे नहीं रखा। राजनीति में अपनी राय रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
हमारी मांग लोगों के लिए
सचिन पायलट ने कहा, अगर हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र के नेता कहते हैं कि खजाने का दिवाला निकल जाएगा और यहां लोग कहते हैं कि नौजवानों की मदद की तो मानसिक दिवालियापन हो जाएगा। अगर हमने कोई मांग उठाई है तो वो लोगों के लिए है। गौर करें कुछ दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि विपक्ष कहता है कि पेपर पीड़ितों को मुआवजा दो। बताओ यह कैसा मानसिक दिवालियापन है।
सीएम अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का अटैक
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहाकि, हर गलती सजा मांगती है। एक साक्षात्कार में सीएम ने कहा थी कि जो खान दी गई थी, उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। सचिन पायलट ने सीएम गहलोत के बयान को दोहराते हुए कहा कि हर गलती की कीमत सजा मांगती है। मैं आपको वादा करना चाहता हूं कि आज नहीं तो कल सबको न्याय मिलेगा।
खदान आवंटन तो किया ही था – सचिन पायलट
खदान आवंटन को लेकर सचिन पायलट ने उठाए सवाल। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहाकि मैंने हमारी पूर्व मुख्यमंत्री (वसुंधरा राजे) का विरोध साल के 365 दिन किया। लेकिन कभी मेरे मुंह से कोई छोटी बात या अपशब्द नहीं निकला। वे मेरे से उम्र में बड़ी हैं लेकिन आज भी मैं कहता हूं आपने खान आवंटित कर दी चोरी पकड़ी तो रद्द कर दी लेकिन आवंटन तो किया था ना।
इन तीनों की राजनीति की आज देश को जरूरत
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहाकि राजेश पायलट जी ने अपने जीवन में फौज की नौकरी की, लड़ाकू विमान चलाए पाकिस्तान के दांत खट्टे किए और राजनीति में भी अपनी बात को मुस्तैदी से रखा। उसी प्रकार की राजनीति की आज देश को जरूरत है, बेबाकी से बोलना, सच्चाई ईमानदारी का समर्थन करना विपरीत परिस्थितियों में भी समझौता न करना।
पिता ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया – सचिन पायलट
दौसा जाने से पूर्व सचिन पायलट ने कहाकि मेरे पूज्य पिताजी स्व. राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से नमन करता हूं। अपनी कर्मभूमि से उनका जुड़ाव, जनता से अपनेपन का रिश्ता एवं जनकल्याण के प्रति उनकी समर्पित कार्यशैली मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने जनहित को सर्वोपरि मानकर कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विचारों और आदर्शों का मैं सदैव अनुसरण करता रहूंगा। #राजेशपायलटअमर_रहे