अफ़ीम तस्कर पुलिस पर हवाई फ़ायर कर भाग निकले


  • स्टॉप स्टिक की वजह से पकड़ में आ गयी फॉर्च्यूनर गाड़ी
  • 78 किलो अवैध अफ़ीम बरामद, अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड़ के लगभग

जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 2 करोड़ रुपए कीमत की 78 किलोग्राम अवैध अफ़ीम व तस्करी में इस्तेमाल की जा रही फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त किया है। नाकाबन्दी के दौरान तस्कर पुलिस जाब्ते को देखकर हवाई करते हुए भाग निकले।

जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया, कि सदर थाना पुलिस द्वारा धनेत पुलिया पर मय जाब्ते के नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आरजे 14 यूएफ 3764 दिखाई दी। जिसमें चालक व उसके बगल में एक व्यक्ति बैठा हुआ था।पुलिस जाब्ते को देखकर कार चालक ने एकदम नाकाबंदी स्थल पर बैरिकेट्स से कुछ दूर पहले ही ब्रेक लगाए और यू टर्न लेते हुए भागने लगा।

पुलिस जाब्ते ने हरकत को संदिग्ध देखते हुए। उसे रुकवाने की कोशिश की। जिस पर जाब्ते के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह स्टॉप स्टॉप सटीक फॉर्च्यूनर गाड़ी के टायर के नीचे डाल दी। जिससे फॉर्च्यूनर कार बायां पिछला टायर पंचर हो गया। उसके बावजूद भी फॉर्च्यूनर कार के चालक ने कार को मोड़ कर वापस भगा ले गया। पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया। लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक पंचर गाड़ी को तस्करों ने दौड़ाया। जिसके पश्चात रिठाला चौराहे को क्रॉस कार उदयपुर रोड पर तस्कर भागने लगे तथा अशोक लेलैंड सर्विस सेंटर से पहले सर्विस रोड पर फॉर्च्यूनर को ले ली और सर्विस रोड के आगे बंद होने की वजह से कार सवार तस्कर कार से उतरकर भागने लगे। जिस का पीछा करते हुए हेड कांस्टेबल भूपेंद्र ने दोनों तस्करों को दूर खेतों में भागते हुए, तस्कर खेतों में भागने लगे। जिस पर फॉर्च्यूनर कार से उतर कर भागे युवकों ने पिस्टल निकालकर खेत वालों को दिखाकर डराया और दो हवाई फायर किए। जिससे ग्रामीण उनका पीछा ना करें। सूचना पर सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह अतिरिक्त जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व भागे तस्करों की जंगलों में आसपास तलाशी की। काफ़ी देर तक जाब्ते द्वारा छानबीन के बाद भी भागने वाले तस्करों का पता नहीं चल पाया। उसके बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी की नियम अनुसार तलाशी ली गई, तो गाड़ी के अंदर 3 कट्टो के अंदर प्लास्टिक की थैलियों में 78 किलो अवैध अफीम भरी पाई गई व एक पिस्टल की मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, दो अलग-अलग नंबरों की अर्जी नंबर प्लेट्स पड़ी हुई थी। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर अज्ञात तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

.

.

.

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी औद्योगिक श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को (वैक्सीन) टीकाकरण प्रारंभ

Thu Jun 24 , 2021
जागरूक जनता नेटवर्कनीमराना। सभी औद्योगिक संस्थानों द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को श्रम मंत्री माननीय टीकाराम जूली के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला कलैक्टर नन्नूमल पहाड़िया के आदेश अनुसार नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News