बीकानेर में गुरुवार को 191 नहीं 186 आये पॉजिटिव, सीएमएचओ ने बताया अब तक का कोरोना मीटर, पढ़े खबर


बीकानेर में गुरुवार को 191 नहीं 186 आये पॉजिटिव, सीएमएचओ ने बताया अब तक का कोरोना मीटर, पढ़े खबर

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना भयावह होता जा रहा है, जिसके नतीजे रोजाना चोंकाने वाले सामने आ रहे है । जंहा गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिकृत रिपोर्ट में 186 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है वंही इससे पहले बुधवार को 194 पॉजिटिव सामने आए थे । ऐसे में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना आंकड़े चिंता बढाते जा रहे है । वंही आमजन भी लापरवाही को न्योता दे रहे है मास्क को नजरअंदाज किया जा रहा है । इस लापरवाही के साथ साथ कोरोना आंकड़े भी संशय पैदा कर रहे है गुरुवार को शोशल मीडिया पर वायरल खबरों में कोरोना पॉजिटिव आंकड़े 191 बताए जा रहे है । सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने वायरल खबरो का खंडन करते हुए बताया कि गुरुवार को बीकानेर में 1167 सेंपल में से 186 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है । साथ ही आज कोरोना से चार पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है जिनमे दो पुरुष व एक महिला नोखा से व एक व्यक्ति कुचीलपूरा का था । इसके साथ ही बीकानेर में जनवरी से अब तक के कोरोना केसों की संख्या 1662 पहुंच गई है । वंही राहत की बात यह है कि आज 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है । सीएमएचओ ने बताया कि बीकानेर में अब एक्टिव केसों की संख्या 1313 हो गई है । जिसमे से करीब 1216 मरीज होमआइसोलेशन में है । बता दे, अप्रेल माह के सिर्फ 15 दिनों में ही करीब 1374 पॉजिटिव सामने आ चुके है ऐसे में कोरोना के बढ़ते मीटर को लेकर अब आमजन को सजग होते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल में करना होगा ताकि यह वायरस और ज्यादा भयावह ना हो । देखे इन इलाकों से आये 186 पॉजिटिव———-


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ शत प्रतिशत संविदा कार्मिकों को मिले : डॉ सुकुमार कश्यप

Thu Apr 15 , 2021
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ शत प्रतिशत संविदा कार्मिकों को मिले : डॉ सुकुमार कश्यप बीकानेर@जागरूक जनता। स्वास्थ्य भवन सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर संविदा कार्मिकों का आमुखीकरण व पंजीकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ […]

You May Like

Breaking News