न्युवोको विस्टास ने मेडचल में अत्याधुनिक रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट का किया विस्तार


चित्तौड़गढ। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह, ने तेजी से प्रगति कर रहे हैदराबाद में नए रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट के उद्घाटन के साथ इस महानगर में विस्तार किया है। इस नए प्लांट के साथ ही न्युवोको विस्टास क्वालिटी और कार्यकुशलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने में सफल रहा है। नया प्लांट क्षेत्र में 5वां है और मेडचल में काफी महत्वपूर्ण लोकेशन पर स्थित है, जो निर्माण सामग्री के लिए क्षेत्र की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए न्युवोको की क्षमताओं का विस्तार करता है। मेडचल प्लांट की स्थापना करके, कंपनी अपनी मार्केट-लीडर की स्थिति को मजबूत करती है। नया प्लांट मियापुर और जीदिमेटला में स्थित इसकी मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करता है, जो 35 किमी के भीतर हैं। वहीं दो अन्य प्लांट उप्पल और पटेंचेरु, में हैं जो कि 40 से 60 किमी के दायरे में आते हैं। इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और हाउसिंग डेवलपमेंट्स के करीब, मेडचल ग्रोथ की काफी अधिक संभावनाएं प्रदान करता है। प्लांट की रणनीतिक लोकेशन इंस्टेंट मार्केट एक्सेस सुनिश्चित करता है, जिससे ट्रैफिक की मुश्किलें कम होती हैं और ऑपरेशनल एक्सीलेंस के लिए न्युवोको की प्रतिबद्धता पूरी होती है। प्रशांत झा, चीफ, रेडी-मिक्स कंक्रीट एंड मॉडर्न बिल्डिंग मैटीरियल्स बिजनेस, न्युवोको विस्टास ने इस नए प्लांट के उद्घाटन पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि “नया शुरू किया गया प्लांट हैदराबाद में कंपनी की स्थिति को मजबूत करती है। यह भी मेडचल और उसके आसपास के क्षेत्रों के डायनेमिक कंस्ट्रक्शन इकोसिस्टम को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह विस्तार कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Union Budget 2024: अंतरिम बजट में आम आदमी को क्या मिलेगा फायदा? राजस्थान को मिला 9 हज़ार 782 करोड़ का बजट

Thu Feb 1 , 2024
नई दिल्ली: अंतरिम बजट 2024-25 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र में पेश कर दिया. बजट में मध्यवर्गीय परिवारों के लिए घर, घरों में सौर ऊर्जा लगाए जाने की सौगात दी गई. हालांकि, टैक्स […]

You May Like

Breaking News