जयपुर @ jagruk janta. आज राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति ने अध्यक्ष सोमसिंह मीणा के नेतृत्व में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में कार्यरत लगभग 200 नर्सेज का 2, वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण होने के उपरांत फिक्सेशन प्रोसेस हेतु समस्या को लेकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय मलोत्रा से मुलाकात की साथ ही अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र बागड़ी डॉ प्रदीप शर्मा डॉ मनोज शर्मा को भी समस्या से अवगत करवाया जिसमें नर्सिंग भर्ती 2018 में नियुक्ति नर्सेज की एस्थायीकरण प्रोसेस हेतु सर्विस बुक संबधित कार्य मातृत्व एवम पितृत्व अवकाश अन्य नर्सेज की समस्या का समय पर निस्तारण किए जाए अध्यक्ष सोमसिंह मीणा ने बताया की नर्सेज के ज्वाइनिंग के लगभग 2 वर्ष गुजर जाने के बाद भी नर्सेज की सर्विस बुक अपूर्ण है पिछले वर्षो के नर्सेज के मातृत्व एवम पितृत्व अवकाश स्वीकृत नही हुए जिसके कारण नर्सेज को परेसानियो का सामना करना पड रहा है
आज चिकित्सा अधीक्षक ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही नर्सेज की समस्या समाधान को आश्वस्त किया
आज की मुलाकात में महिपाल समोता। मुस्तफा अंकुश अरोरा शादाव आलम हरीकिशन कुलदीप सिंह लीलम सिंह भगवती चौधरी हमीरा राम प्रणब मुदगल सीता कुम्हार ममता शर्मा मनीष शर्मा अन्य नर्सेज मौजूद रहे.
.
.
.
.