अब जयपुर में होगा दिल्ली के अनुभवी शिक्षकगणों द्वारा सिविल सेवाओं की समस्याओं का समाधान

जयपुर. जयपुर में नेक्स्ट आईएएस द्वारा एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर के अनेक सिविल सेवा के अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नेक्स्ट आईएएस के संस्थापक श्री बी सिंह सर द्वारा सिविल सेवा कोचिंग संस्थान की भूमिका एवं सफलता सूत्र पर वृहत् चर्चा की गई। श्री बी सिंह का यह सपना है कि दिल्ली की तर्ज पर ,उन्ही मापदंडों और उच्च गुणवक्ता के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी आपके शहर जयपुर में भी उपलब्ध हो सके ताकि देश की इस कठिनतम परीक्षा को आसान बनाया जा सके ।

कार्यक्रम में अन्य प्रतिष्ठित शिक्षकगण जैसे विभास झा सर, उपेंद्र अनमोल सर एवम संजीव श्रीवास्तव सर द्वारा अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। इस सेमिनार द्वारा छात्रों को ना सिर्फ इस परीक्षा को समझने का मौका मिला बल्कि सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी सारी भ्रांतियों को दूर करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। इस सेमिनार के माध्यम से छात्रों के व्यक्तिगत प्रश्नों का भी समाधान प्रसिद्ध शिक्षकों द्वारा किया गया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...