पैन कार्ड से आधार लिंक कराने की अब 31 मार्च 2022 होगी अंतिम तारीख


पैन व आधार को लिंक कराने के लिए आईटी डिपार्टमेंट में आधार नंबर जमा कराने की समय सीमा को 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया गया है।

नई दिल्ली। सरकार ने पैन-आधार लिंकिंग की समय सीमा को छह माह के लिए और बढ़ा दिया है। अब करदाता अगले वर्ष 31 मार्च तक पैन और आधार की लिकिंग करा सकते हैं। इससे पहले यह समय सीमा 30 सितंबर तय की गई थी।

इसके साथ ही आयकर कानून के तहत जुर्माना प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा को भी इस वर्ष 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर अगले वर्ष 31 मार्च 2022 तक कर दिया है। सरकार ने बेनामी संपत्तियों के लेनदेन पर सक्षम प्राधिकार द्वारा नोटिस जारी करने और आदेश पारित करने की समय सीमा को भी अगले वर्ष मार्च तक बढ़ा दिया।

पहले 30 सितंबर थी तारीख

पहले पैन कार्ड (PAN card) को आधार (Aadhaar) से लिंक करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 रखी गई थी। समय सीमा बढ़ने से राहत तो मिली, मगर यह काम टालने के बजाय जितनी जल्द हो जाए उतना ही अच्छा होगा। समय सीमा के अंदर ऐसा न करने से पैन कार्ड बेकार हो जाएगा।

दोगुना टीडीएस काट सकता है

बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर बैंकिंग लेनदेन, म्युचुअल फंड ट्रांजेक्शंस, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट्स आदि सभी में पैन कार्ड की जरूरत होती है। अगर तय समय सीमा में पैन को आधार से लिंक नहीं कराया गया तो 50 हजार या इससे अधिक के बैंकिंग लेनदेन पर निवेशकों को 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं, पैन-आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं होने पर बैंक दोगुना टीडीएस काट सकता है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिद्धि बाईसा ने मुख्य सचिव आर्य के साथ शहर की जनसमस्याओं के निस्तारण व विकास कार्यो की चर्चा

Sat Sep 18 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर (पूर्व ) विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिलकर बीकानेर की जनहित की समस्याओं के  निस्तारण व शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की । विधायक […]

You May Like

Breaking News